अध्यक्ष द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, शाखा – दीपका के नवीन भवन परिसर का उदघाटन ।


संवाददाता राजेश सोनी दीपका अध्यक्ष द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, शाखा – दीपका के नवीन भवन परिसर का उदघाटन ।
छत्तीसगढ़/कोरबा दिनांक 24 जुलाई 2025 को छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक , शाखा – दीपका के नए भवन परिसर का उदघाटन बैंक के अध्यक्ष विनोद कुमार अरोरा के कर कमलो द्वारा संपन्न हुआ |इस अवसर पर बैंक के स्टाफ, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्राहक उपस्थित रहे | अध्यक्ष द्वारा बैंक की डिजीटल बैंकिंग सेवा अंतर्गत मोबाइल बैंकिंग , इन्टरनेट बैंकिंग , UPI, QR कोड सुविधा के सम्बन्ध में ग्राहकों को जानकारी प्रदाय की गयी । ऋण उत्पाद में शासन की महत्वाकांक्षी योजना पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत शासन से मिलने वाली सब्सिडी रुपये 108000/-, महतारी शक्ति ऋण योजना अंतर्गत महिलाओं को रुपये 25000/- तक ऋण , गोल्ड ऋण , स्वयं सहायता समूह एवं KCC ऋण पर ग्राहकों को शासन से मिलने वाली ब्याज अनुदान की सम्पूर्ण जानकारी दी गयी एवं अध्यक्ष महोदय द्वारा उक्त भव्य कार्यक्रम हेतु शाखा के समस्त स्टाफ को बधाई दी गयी एवं आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया गया |
इस अवसर आशीष कुमार सिंह ( क्षेत्रीय प्रबंधक ,क्षेत्रीय कार्यालय – कोरबा ) , उत्तम कुमार नवरंग (वरिष्ठ प्रबंधक), किशोर कुमार सोने (प्रबंधक), सुनीत तिग्गा (शाखा प्रबंधक ) समेत शाखा के अधिकारी शशांक सक्सेना , सुश्री अपर्णा बंजारा एवं कर्मचारी श्रीमति निदा अंजुम एवं अंकित राय सहित स्थानीय ग्राहक पंचराम जयसवाल, धरम लाल तिवारी , अविनाश यादव , कमलेश जयसवाल , रोहित जयसवाल , अविनाश सिंह , सहसराम अमित , जगदीश कौशिक , सुशील तिवारी , साजी थामस एवं महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्य उपस्थित रहें ।