कोरबा ग्राम जवाली हुआ गुरु पूजन पर्व संपन्न ।

0
IMG-20250724-WA0007.jpg

सुनील दास कि रिपोर्ट कोरबा ग्राम जवाली हुआ गुरु पूजन पर्व संपन्न

छत्तीसगढ़/कोरबा:- परम श्रद्धेय भगवा ध्वज को गुरु मानकर राष्ट्र सेवा का संकल्प लेने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयं सेवकों द्वारा गुरु पूजन का कार्यक्रम ग्राम जवाली के बाजार मोहल्ला मंच में किया गया जिसके अंतर्गत भगवा ध्वज,भारत माता ,छत्तीसगढ़ महतारी ,संघ के संस्थापक डॉक्टर हेडगेवार, सरसंग संचालक गुरुदेव जी के तैलीय चित्रों पर पुष्प टीकालगाकर दीप प्रज्वलन कर संघ की प्रार्थना नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमि….. सामूहिक रूप से की गई । हमारे भारत देश में कैसे दो-चार लोगों के द्वारा मिलकर के एक संगठन की स्थापना की गई जिसका स्वरूप आज विराट हो चुका है संघ निर्माण की उद्देश्य, प्रतिवर्ष छह महत्वपूर्ण पर्व मनाया जाते हैं । गुरु शिष्य की परंपरा जो सनातन से चली आ रही है गुरु पूजा महर्षि वेदव्यास जी को आज समर्पित जिन्होंने महाभारत और प्रमुख धार्मिक 18 ग्रंथों का लेखन किया है। त्याग सेवा समर्पण बलिदान का प्रतीक यह पर्व समाज राष्ट्र के सर्वांगीण उत्थान का साधन है। स्वयंसेवक स्वयं अपने कार्यों से प्रेरित होकर कर्तव्य निभाते हैं उपयोगी बनाकर सहयोग करते हैं। उपरोक्त कार्यक्रम में डेढ़ दर्जन बड़े स्वयंसेवक डेढ़ दर्जन छोटे बच्चों ने अपनी सहभागिता दर्शीई जिसमें बालाराम ,श्यामलाल, लल्लू राम, छोटेलाल, विरेंद्र नामदेव, महेंद्र यादव-कोरई, सम्मेलाल यादव- देवरी ,दीपक पटेल, जंत लाल, द्वारिका प्रसाद, फागेश्वर, अयोध्या प्रसाद, हनुमान द्विवेदी, हीर ऊ राम ,छेक्ष्मण ,अंकित अग्रवाल सहित विकासखंड कटघोरा के खण्ड कार्यवाह श्याम सिंह -ढेलवाडीह – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व्यक्ति विशेष को गुरु ना मानकर परम श्रद्धेय भगवा ध्वज को अपना गुरु मानकर राष्ट्र निर्माण के पवित्र कार्य में समर्पित होकर जीवन जीने की कला सिख लाता है । व्यवस्था प्रमुख लोकेश साहू लखन पुर ने आज गुरु पर्व समारोह में उपस्थित होने के पूर्व आपातकालीन स्थिति में अपने गांव के एक दुर्घटना ग्रस्त बालिका को प्राथमिकता अनुसार अस्पताल पहुंचाने का प्रथम कर्तव्य निभाया जो स्वयंसेवकों के कार्य शैली की एक विशेष पहचान है । हमारे संगठन के विचारधाराओं से जुड़े हुए विभिन्न संगठनों के अंतर्गत आगामी 26 जुलाई शनिवार को धर्म सेना कोरबा जिला में होने वाले आक्रोश रैली में – धर्मांतरण, गौ हत्या तस्करी, लव जिहाद, अवैध प्रार्थना सभा के बढ़ते प्रकोप को नियंत्रण में लाने हेतु दोपहर 12:00 के बाद सुभाष चौक से कलेक्टर कार्यालय तक निर्धारित है जिसमें हिंदुत्व विचारधारा से ओत प्रोत ग्रामीणों को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की गई । कार्यक्रम के समापन में राष्ट्रभक्ति गीत *देश हमें देता है सब कुछ हम भी कुछ देना सीखे …. उपस्थित स्वयंसेवकों ने राष्ट्र की अखंडता और विकास के लिए सतत प्रयासरत रहने का संकल्प दोहराया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed