बांकीमोंगरा के पुरेना- मड़वाढोड़ा मार्ग ओवर ब्रिज में जल भराव से वार्डवासी परेशान , समाधान नहीं होने पर 28 को पार्षद वार्डवासियों के साथ करेंगे चक्काजाम ।

0
IMG_20250725_190020.jpg

बांकीमोंगरा के पुरेना- मड़वाढोड़ा मार्ग ओवर ब्रिज में जल भराव से वार्डवासी परेशान , समाधान नहीं होने पर 28 को पार्षद वार्डवासियों के साथ करेंगे चक्काजाम ।

छत्तीसगढ़/कोरबा जिले के नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 1 क्षेत्र के पुरेना – मड़वाढोड़ा मुख्य मार्ग में ओवर ब्रिज में जल भराव से विभिन्न प्रकार की समस्या उत्पन्न हो रही । जिसका शिकायत वार्ड क्रमांक 1 पार्षद इन्द्रदीप कंवर के द्वारा रेल्वे अधिकारी से किया परंतु रेल्वे अधिकारियों ने नगर पालिका व प्रशासन का हवाला देकर समस्या का समाधान करने से इंकार कर दिया है । पूर्व में भी पार्षद इन्द्रदीप कंवर के पति के द्वारा नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के अधिकारियों को अवगत कराया पंरतु कोई समाधान नहीं हुआ । जिसके वजह से वार्ड क्रमांक 1 पार्षद इन्द्रदीप कंवर अपने वार्डवासियों के साथ चक्काजाम करने की चेतावनी दी है ।

मुख्य मार्ग ओवर ब्रिज में जल भराव से हो रही है विभिन्न समस्या उत्पन्न ।
1- स्कूली बच्चों का आवागमन बंद होने से पढ़ाई-लिखाई में समस्या ।
2- मरीजों को हॉस्पिटल लाने-लेजाने में दिक्कत ।
3- कामगार वालों को आने-जाने में परेशानियां
4- कभी भी बड़ी दुर्घटना घटने की संभावना ।
5- पुरेना बस्ती में रोड़ और पानी में समस्या आदि वार्डवासी को समस्या उत्पन्न हो रही है
जिसके लिए वार्ड क्रमांक 1 पार्षद इन्द्रदीप कंवर व वार्ड वासियों ने अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा व
पालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जल्द से बनीं समस्या को दूर करने की निवेदन किया है । समस्या का समाधान नहीं होने पर 28 जुलाई 2025 को वार्ड पार्षद अपने वार्डवासियों के साथ बांकीमोंगरा के मुख्य मार्ग में चक्काजाम व धरना प्रदर्शन करेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed