बांकीमोंगरा वार्ड क्रमांक 13 कटाईनार-1 पार्षद अश्वनी मिश्रा ने उपक्षेत्रीय प्रबंधक को लिखा पत्र ।


बांकीमोंगरा वार्ड क्रमांक 13 कटाईनार-1 पार्षद अश्वनी मिश्रा ने उपक्षेत्रीय प्रबंधक को लिखा पत्र ।

छत्तीसगढ़/कोरबा जिले के नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा अन्तर्गत कटाईनार स्थित संजय पान ठेला के पास पुलिया में साइड वॉल व सड़क मरम्मत की आवश्यकता बनी हुई है । जिसे देखते हुए नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 13 कटाईनार-1 पार्षद अश्वनी मिश्रा ने उपक्षेत्रीय प्रबंधक बांकीमोंगरा को पत्र लिखकर सड़क मरम्मत कार्य व साइड वॉल कराने कि मांग की है । पत्र में अश्वनी मिश्रा ने कहा कि उक्त स्थान पर जो पुलिया है उसमें रोड़ के दोनों ओर दीवाल नहीं है , इसके अलावा संजय पान ठेला स्थित सड़क भी अत्यंत जर्जर स्थिति में है । यहां हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है , वक्त स्थान पर पुलिया में वॉल नहीं होने के कारण पूर्व में भी घटनाएं घट चुकी है । बारिश में खतरा बना हुआ है , पार्षद अश्वनी मिश्रा ने इस दिशा में प्रबंधक का ध्यानाकर्षित कराते हुए शीर्ष ही समस्या कि निराकरण की मांग की है ।