श्रावण के तीसरे सोमवार शिवभक्तों ने किया कनकेश्वर धाम में जलाभिषेक  ।

0
IMG-20250728-WA0113.jpg

संवाददाता राजेश सोनी दीपका श्रावण के तीसरे सोमवार शिवभक्तों ने किया कनकेश्वर धाम में जलाभिषेक  ।

छत्तीसगढ़/ कोरबा श्रावण मास के तीसरे सोमवार को दीपका प्रगतिनगर स्थित श्री राम दरबार शिव मंदिर से शिवभक्तों ने अलसुबह 4:00 बजे माँ सर्वमंगला मंदिर, कोरबा के लिए श्रद्धायात्रा प्रारंभ की। माँ सर्वमंगला मंदिर के समीप हसदेव नदी से पवित्र जल भरकर सभी श्रद्धालु कनकेश्वर महादेव (कनकी धाम) की ओर पैदल यात्रा पर निकले ।

श्रद्धालुओं ने भगवा वस्त्र धारण कर “ॐ नमः शिवाय” और “हर हर महादेव” के जयघोषों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। यात्रा के दौरान अनुशासन और एकता की मिसाल पेश करते हुए सभी ने सामूहिक रूप से चलकर सामाजिक सौहार्द और भक्ति का संगम प्रस्तुत किया ।

कनकेश्वर धाम पहुंचने पर सभी शिवभक्तों ने विधिपूर्वक भगवान शिव का जलाभिषेक किया और हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ भी किया। यह आयोजन टीम चरक और धर्म संवाहक के संयोजन में संपन्न हुआ ।
जिसमें प्रमुख रूप से सत्य प्रकाश मिश्रा, राधेश्याम सिंह, प्रशांत मिश्रा, टिकेंद्र सिंह बघेल, श्रवण तिवारी, गजेन्द्र सिंह राजपूत, दुर्गेश सिंह क्षत्रीय, गौतम पाटिल, संजय अग्रवाल, सुभाष सिंह क्षत्री, सुनील मिश्रा, हितेश अग्रवाल, केशव कुमार साहू, राम किशन साहू, शुभम पांडे, वासु गुप्ता, कृष्ण अग्रवाल, ओम पांडे, कार्तिक राम श्रीवास

मातृ शक्ति की सक्रिय भागीदारी जिसमें उषा पांडे, अंजना मिश्रा, रानी तिवारी, कुमारी अंशिका तिवारी, अंशुमाला दुबे, सन्तोरी साहू, गिरिजा देवी वैष्णव, केसर देवांगन, सुनीता वैष्णव ।

इस यात्रा का उद्देश्य केवल धार्मिक आस्था का प्रदर्शन नहीं था, बल्कि समाज में धार्मिक समरसता, सांस्कृतिक चेतना और युवा पीढ़ी को भारतीय सनातन परंपरा से जोड़ने का भी संदेश देना था। आयोजन में स्थानीय नागरिकों का भी भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ ।

यह दूसरा वर्ष था जब इस श्रद्धायात्रा को इस तरह की भव्यता और भक्तिभाव के साथ संपन्न किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed