भव्य कांवर यात्रा वनांचल दुरस्थ क्षेत्र गौमुखी देवपहरी से शंकरगढ़ शिवालय तक धूमधाम से संपन्न ।


भव्य कांवर यात्रा वनांचल दुरस्थ क्षेत्र गौमुखी देवपहरी से शंकरगढ़ शिवालय तक धूमधाम से संपन्न ।
छत्तीसगढ़/कोरबा:- सावन के तीसरे सोमवार को कोरबा जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्र में स्थित तीर्थ स्थल गौमुखी देवपहरी से शंकरगढ़ जलेश्वर शिवालय तक भव्य बोल बम कांवर यात्रा का आयोजन सनातन परंपरा के अनुसार श्रद्धा, भक्ति और धूमधाम से संपन्न हुआ ।
इस ऐतिहासिक यात्रा में अजगरबहार तहसील के अंतर्गत आने वाले लगभग 40 गांवों से सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। श्रद्धालु गौमुखी जल को कांवर में भरकर शंकरगढ़ शिवालय तक पैदल यात्रा करते हुए भगवान शिव को जल अर्पित करते हैं और अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति की कामना करते हैं ।
5 वर्ष पूर्व मात्र 8-9 श्रद्धालुओं से प्रारंभ हुआ यह कार्यक्रम अब जन जन की आस्था का पर्व बन चुका है, जिसमें इस वर्ष लगभग 400 श्रद्धालु शामिल हुए , यद्यपि खेती किसानी की व्यस्तता और बारिश की आशंका के चलते संख्या कुछ कम रही, लेकिन श्रद्धा और उत्साह में कोई कमी नहीं देखी गई ।
श्रद्धालु सतरेंगा से भीगते हुए निकले और शंकरगढ़ शिवालय पहुँचकर जलाभिषेक किया। तत्पश्चात सभी ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर गांवों को लौटे ।
कांवड़ यात्रा मार्ग में 5 विश्राम केंद्र बनाए गए थे जहाँ ग्रामवासियों ने श्रद्धालुओं के लिए चाय, पानी, बिस्किट, मिक्सचर आदि की व्यवस्था की थी , विशेष रूप से कटघोरा निवासी मुकेश मिश्रा एवं उनकी टीम द्वारा गोगदा घाट व सतरेंगा में सेव, केला व पानी वितरण कर यात्रा को सहयोग प्रदान किया गया ।
यात्रा में साउंड सिस्टम के साथ आकर्षक झांकी भी निकाली गई, जिससे मार्ग में पड़ने वाले गाँवों में पूजा-अर्चना का विशेष माहौल बना रहा ।
स्वास्थ्य विभाग तथा थाना विभाग की उपस्थिति ने यात्रा को सुरक्षित एवं व्यवस्थित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । रास्ते में किसी प्रकार की चिकित्सा आवश्यकता या व्यवधान के लिए प्रशासनिक सहयोग सराहनीय रहा।
सनातन संघर्ष समिति देवघाटी द्वारा संचालित इस आयोजन में प्रमुख रूप से शामिल थे:
हरि शंकर यादव (कार्यकर्ता) ,अमृत लाल राठिया (पूर्व सरपंच, देवपहरी) , प्रेमदास महंत , अंशुमान पंडा (सरपंच, गढ़ उपरोड़ा) ,थान सिंह कंवर (सतरेंगा) , बहोरन सिंह (पूर्व सरपंच, गढ़कटरा) , दया प्रजापति , महाराज धनीदास (आश्रम प्रमुख) , रमाकांत पांडे, रितेश गुप्ता, कृष्णा दास , बंधन सिंह कंवर (पूर्व सरपंच) , सियाराम मंझवार (पूर्व सरपंच) , रामकुमार यादव तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष श्रद्धालु उपस्थित रहे ।
सावन माह में आयोजित इस यात्रा ने ना केवल धार्मिक भावना को सशक्त किया बल्कि ग्रामवासियों की सामूहिक सहभागिता का एक प्रेरणादायक उदाहरण भी प्रस्तुत किया ।