बांकीमोंगरा में असामाजिक तत्वों का हौंसले बुलंद , खड़ी कार का तोड़ा शिशा , थाना में किया गया शिकायत ।


बांकीमोंगरा में असामाजिक तत्वों का हौंसले बुलंद , खड़ी कार का तोड़ा शिशा , थाना में किया गया शिकायत ।

छत्तीसगढ़/कोरबा जिले के बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र में एक बार फिर असामाजिक तत्वों का हौंसले बुलंद नजर आ रहे हैं । बीती रात बांकीमोंगरा क्षेत्र अन्तर्गत पुराना थाना के पीछे लाईन कॉलोनी में एक खड़ी कार का शिशा तोड़ा गया ।
प्रार्थी रवि मिश्रा सिविल लाईन निवासी ने थाना बांकीमोंगरा में शिकायत ज्ञापन देते हुए बताया कि प्रतिदिन कि तरह वें अपने काम से वापस आकर अपनी वाहन क्रमांक CG- PH – 0026 TIGUN कार को अपने क्वार्टर नंबर 18/1 के सामने खड़ी कर अंदर चला गया । सुबह जब अपनी गाड़ी को देखा तो पीछे का शीशा टुटा हुआ था , प्रार्थी रवि मिश्रा के द्वारा दिये गये जानकारी के अनुसार गाड़ी का शीशा टुटा देख मेरे द्वारा आसपास के कुछ सीसीटीवी कैमरे को चेक किया गया । जिसमें रात लगभग 1:50 बजे एक अज्ञात व्यक्ति मेरे घर तरफ़ से मुख्य चौंक तरफ आते दिखाई दे रहा है , और कुछ अज्ञात लड़के मेरे मोहल्ले में काफी देर तक मौजूद थे । जिस पर मुझे संदेह है कि उनके द्वारा मेरे कार का शीशा तोड़ा गया है । फिलहाल वाहन मालिक रवि मिश्रा ने इसकी शिकायत थाना बांकीमोंगरा किया है , अब देखना होगा कि क्या घटना को अंजाम देने वाले आरोप पुलिस की गिरफ्त अबतक आते हैं । या यू कहे असामाजिक तत्वों का हौंसले बुलंद बढ़ते जायेगा ।