पार्षद अश्वनी मिश्रा के द्वारा बांकीमोंगरा मुख्य नगर पालिका अधिकारी से लिखित मांगा जानकारी , आखिर क्या है बात , पढ़ें खबर ।


पार्षद अश्वनी मिश्रा के द्वारा बांकीमोंगरा मुख्य नगर पालिका अधिकारी से लिखित मांगा जानकारी , आखिर क्या है बात , पढ़ें खबर ।
नगर पालिका में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र तथा राशन कार्ड बनाने,नाम जुड़वाने व कटवाने में लगने वाले अवधि को लिखित में जानकारी प्राप्त करने हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी को पत्र दिया पत्र ।

छत्तीसगढ़/कोरबा ( बांकीमोंगरा ) उपरोक्त विषयांतर्गत किसी भी प्रपत्र प्राप्त करने हेतु वार्डवासी द्वारा पालिका में फॉर्म जमा किया जाता है उक्त प्रपत्र को प्राप्त करने के लिए जब कई महीनों पालिका का चक्कर काटने पर अगर व्यक्ति जन्म , मृत्यु प्रमाण पत्र या राशन कार्ड में नाम जुड़वाने , कटवाने हेतु प्रपत्र लेना चाहता है तब आपके तथा आपके जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा यह कहकर प्रपत्र नहीं दिया जाता है कि जब तक घर का टैक्स जमा नहीं होगा तब तक पालिका द्वारा आपको प्रपत्र नहीं दिया जाएगा ।
क्या जन्म , मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु टैक्स की बाध्यता है समय से जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं मिलने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसको लेकर बांकीमोंगरा के वार्ड क्रमांक 13 कटाईनार-1 का पार्षद अश्वनी मिश्रा ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी बांकीमोंगरा को ज्ञापन सौंपकर कहां कि लिखित में मुझे जानकारी प्रदान करें कि उपरोक्त विषय अंतर्गत प्रमाण पत्र तथा प्रपत्र प्राप्त करने में संभावित कितना समय लगेगा तथा इन प्रपत्रों को लेने हेतु टैक्स की बाध्यता है कि नहीं ।
पालिका मुख्य अधिकारी का ध्यानाकर्षण कराते हुए अश्वनी मिश्रा ने लिखा कि प्रमाण पत्र, राशन कार्ड व अन्य जरूरी प्रपत्र समय से नहीं मिलने पर लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।