सावन माह के तीसरे सोमवार को बांकीमोंगरा के शिव मोहल्ला वालों ने भारी संख्या में कनकी धाम निकाली कांवर पदयात्रा ।


सावन माह के तीसरे सोमवार को बांकीमोंगरा के शिव मोहल्ला वालों ने भारी संख्या में कनकी धाम निकाली कांवर पदयात्रा ।

छत्तीसगढ़/कोरबा सावन माह के अवसर पर पिछले कईं वर्षों से बांकीमोंगरा के शिव मोहल्ला पुराना थाना के पीछे लाईन वालों के द्वारा हर्षोल्लास के साथ सर्वमंगला मंदिर से कनकी धाम पहुंचकर जलाभिषेक करते आ रहे हैं । इसी कड़ी में 2025 सावन माह के तीसरे सोमवार को बांकीमोंगरा शिव मोहल्ला के समस्त युवा- युवतियां व महिलाएं भारी संख्या में सर्वमंगला मंदिर के समीप हसदेव नदी से जल भरकर व मां सर्वमंगला देवी का पूजा अर्चना कर पैदल यात्रा कर कनकी धाम पहुंचकर विधि – विधान से पूजा अर्चना कर फुल , बेल पत्र व चावल के साथ भागवत शिव जी के शिवलिंग में जलाभिषेक किये । इस दौरान सर्वमंगला मंदिर से कनकी धाम तक हर हर महादेव , बोल बम का नारा गुंजता रहा है । इस दौरान मुख्य रूप से बांकीमोंगरा पालिका के वार्ड क्रमांक 10 पार्षद प्रमोद सोना सहित विक्की किर्लोस्कर , नेहाल सिंह , सूरज , रितिक , अभिषेक , शशि , सोनी , दिनेश , विवान, संजू , समीर , गौतम , भोले , आयूष , देव , शिव , अंकू, गोपी , पप्पू , नर्शिमा , नंदनी , निक्की , वर्षा, रोशनी , रुबी, भवानी , रुनझुन , मुस्कान , सिम्मी, बीरा , पलक , शालू एवं अन्य लोग शामिल थे ।