दीपका: ट्रांसफार्मर से हो रहा जानवरों का नरसंहार, जिम्मेदार मौन ।


संवाददाता राजेश सोनी दीपका: ट्रांसफार्मर से हो रहा जानवरों का नरसंहार, जिम्मेदार मौन ।
छत्तीसगढ़/कोरबा ग्राम नुनेरा, बांधाखार में सड़क किनारे स्थित एक लापरवाही भरा ट्रांसफार्मर इन दिनों खतरे की घंटी बन गया है। इस ट्रांसफार्मर से निकल रही करंट सप्लाई अब तक तीन गायों की जान ले चुकी है, लेकिन न तो ग्राम पंचायत और न ही बिजली विभाग कोई ठोस कार्रवाई कर रहा है ।
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह ट्रांसफार्मर बांधाखार के रोड के किनारे स्थित है, और कई बार गायें इसकी चपेट में आ चुकी हैं । सबसे हालिया घटना महज दो दिन पहले गांधीनगर सिरकी क्षेत्र में घटी, जहां एक गाय की मौके पर ही मौत हो गई । इसके बावजूद प्रशासन ने आंखें मूंद रखी हैं ।
गांव के लोगों में रोष व्याप्त है। उनका कहना है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद न तो सरपंच कोई संज्ञान लेते हैं और न ही बिजली विभाग की टीम वहां पहुंचती है। यह स्थिति न केवल जानवरों के लिए, बल्कि आम राहगीरों के लिए भी बेहद खतरनाक बनती जा रही है।
स्थानीय प्रशासन से मांग की जा रही है कि तत्काल प्रभाव से इस खतरनाक ट्रांसफार्मर की मरम्मत या स्थानांतरण किया जाए, ताकि और जानें न जाएं।
👉 क्या प्रशासन इस बार जागेगा?
👉 क्या इन बेज़ुबानों की मौत की कोई जिम्मेदारी लेगा?