आशीष कुमार तंवर बने ग्राम पंचायत अरदा के उप सरपंच , ग्रामवासियों में भारी उत्साह ।

0
IMG_20250309_122220.jpg

आशीष कुमार तंवर बने ग्राम पंचायत अरदा के उप सरपंच , ग्रामवासियों में भारी उत्साह ।

छत्तीसगढ़/कोरबा जिले के कटघोरा विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत अरदा में निर्विरोध उप सरपंच का सर्वसहमति से निर्णय लिया गया । जहां पंचों ने उप सरपंच निर्वाचन के लिए बैठक आयोजित कर नवनिर्वाचित पंचों ने एकमत होकर अपना उप सरपंच आशीष कुमार तंवर को सहमति तय किया । जहां ग्राम पंचायत अरदा के उप सरपंच आशीष कुमार तंवर फाइनल हुए और निर्विरोध उप सरपंच निवार्चित हुए । इस दौरान वार्ड क्रमांक 6 से जनपद सदस्य श्रवण कुमार तंवर , संरपच ग्राम पंचायत अरदा श्रीमती स्नेहा श्रवण तंवर सहित पंचों की उपस्थिति रही ।
आपको बता दें एक ही परिवार से जनपद सदस्य , सरंपच , उप सरपंच व पंच बने हैं । जिसमें कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 6 जनपद सदस्य श्रवण कुमार तंवर , ग्राम पंचायत अरदा सरंपच श्रीमती स्नेहा श्रवण तंवर , उप सरपंच आशीष कुमार तंवर एवं पंच कृष्ण कुमार तंवर शामिल है । वहीं आशीष कुमार तंवर का उप सरपंच बनने से परिवार सहित ग्रामवासियों भारी उत्साह है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *