खबर अपडेट:- बनवार गांव में कुआं धंसने पर तीन लोग थे लापता, 27 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलने पर तीनों का शव बरामद ।

0
IMG-20250730-WA0013.jpg

खबर अपडेट:- बनवार गांव में कुआं धंसने पर तीन लोग थे लापता, 27 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलने पर तीनों का शव बरामद ।

छत्तीसगढ़/कोरबा जिले के कटघोरा थाना अंतर्गत जटगा चौकी क्षेत्र के ग्राम बनवार गांव में कुआं धंसने का घटना सामने आया जिसमें तीन लोग की मौत हो गई । लगातार 27 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलने के पश्चात तीनों का शव एक – एक कर बरामद कर लिया गया है । जिसमें छेदुराम श्रीवास उम्र लगभग 65 वर्ष , उनकी पत्नी कंचन बाई उम्र लगभग 53 वर्ष और उनका पुत्र गोविंद श्रीवास उम्र लगभग 30 वर्ष शामिल हैं । इस पुरे रेस्क्यू ऑपरेशन में कोरबा डीएसपी, पोड़ी उपरोड़ा एसडीएम , तहसीलदार , कटघोरा थाना प्रभारी , जटगा चौकी प्रभारी, बिलासपुर व कोरबा एसडीआरएफ की टीम सहित जिला प्रशासन , सरपंच व ग्राम के वरिष्ठ का सहयोग रहा । इससे पहले कल शाम को जिले के कलेक्टर अजीत वसंत , पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी भी  घटनास्थल पहुंचकर जायज़ा लिया और उनके द्वारा लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी घटनास्थल पर मौजूद आला अधिकारियों से लेते रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed