कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने पार्षद अश्वनी मिश्रा के पत्र को संज्ञान में लेते हुए बांकीमोंगरा पालिका अधिकारी से मांगा जवाब ।

0
IMG-20250809-WA0013.jpg

कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने पार्षद अश्वनी मिश्रा के पत्र को संज्ञान में लेते हुए बांकीमोंगरा पालिका अधिकारी से मांगा जवाब ।

कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल द्वारा पत्र

छत्तीसगढ़/कोरबा जन्म – मृत्यु प्रमाण पत्र व राशन कार्ड बनाने के लिए नगरी निकाय से लेकर ग्राम पंचायत में व्यवस्था निश्चित है । लेकिन कोरबा जिले के नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा में अलग ही नियम है , इसके अन्तर्गत आवेदन करने वाले लोगों को प्रपत्र देने के लिए पहले बकाया टैक्स का भुगतान करने को कहां जाता है , इस तरह से नियम को लोगों में नाराजगी है । दिनांक 29/07/2025 को  नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 13 कटाईनार-1 पार्षद अश्वनी मिश्रा ने इस संबंध में मुख्य नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा को पत्र सौंपकर लिखित में जानकारी मांगा है, और कहां कि क्या ऐसी कोई बाध्यता इस मामले को लेकर सरकार के नगरी प्रशासन विभाग के द्वारा बनाई गई है । उन्होंने पत्र के माध्यम जानकारी मांगा कि इस प्रकिया में आखिर कितना समय लगेगा , ताकि लोगों को परेशानियों से मुक्ति मिल सके । मिश्रा ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों से इस प्रकार की शिकायतें आ रही है , जो लोग राशन कार्ड से लेकर जन्म और मृत्यु का पंजीयन करने व इन मामलों में प्रमाण पत्र जारी करने की मांग कर रहे हैं । उन्हें यही तर्क दिया जा रहा है कि पहले बकाया टैक्स जमा किया जाए , टैक्स जमा करने पर ही प्रकिया पुरी किया जा रहा है । इसके अलावा राशन कार्ड में नये सदस्यों के नाम व किसी का नाम विलोपित करने के लिए भी यही तर्क दिया जा रहा है । अश्वनी मिश्रा ने पालिका अधिकारी को बताया कि इस तरह के नये और असाधारण नियम के कारण काफी लोग पालिका कार्यालय का चक्कर काटने को मजबूर हैं । लोगों को जितनी जानकारी है इसके हिसाब से कोरबा जिले के दुसरे नगरी निकायों में ना तो ऐसा कोई नियम बना है और ना ही इसके लिए उन्हें चक्कर लगवाए जा रहे हैं । पार्षद अश्वनी मिश्रा ने इसकी जानकारी जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव , केबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन , कलेक्टर कोरबा , कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल को भी अवगत कराया है । उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालय में जनता के कम आसान तरिके से हो इसके लिए कई प्रकार की चीज विकेंद्रीकरण की गई है । वहीं वार्ड क्रमांक 13 कटाईनार-1 पार्षद अश्वनी मिश्रा द्वारा नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के पालिका को दिये गए पत्र को संज्ञान में लेते हुए कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने भी पालिका अधिकारी को पत्र जारी किया है । विधायक प्रेमचंद पटेल ने अपने पत्र में कहा कि अश्वनी कुमार मिश्रा पार्षद वार्ड क्रमांक 13 कटाईनार-1 नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा जिला कोरबा द्वारा जन्म – मृत्यु प्रमाण पत्र तथा राशन कार्ड बनाने , नाम जोड़वाने व कटवाने में लगने वाले अवधि को लिखित में जानकारी प्रदान करने के संबंध में आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जाए ।

पार्षद अश्वनी मिश्रा द्वारा दिये गये ज्ञापन पत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed