बांकीमोंगरा में हर्षोल्लास के साथ बोया गया भोजली , रक्षाबंधन के दुसरे दिन होगा विर्सजन ।


बांकीमोंगरा में हर्षोल्लास के साथ बोया गया भोजली , रक्षाबंधन के दुसरे दिन होगा विर्सजन ।
छत्तीसगढ़/कोरबा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ कोरबा जिले के बांकीमोंगरा में 10 अगस्त 2025 रविवार को यानी रक्षाबंधन के दुसरे दिन भोजली विसर्जन किया जाएगा । वहीं दिनांक 31 जुलाई से बांकीमोंगरा में सर्व हिन्दू समाज और गौ सेवा समितियों के द्वारा भोजली गीत -संगीत के साथ भोजली बोया गया है । जिसके बाद से समितियों के द्वारा प्रत्येक दिन देख – रेख के साथ विधि-विधान से पूजा अर्चना किया जा रहा है । वहीं 10 अगस्त 2025 रविवार को डेली मार्केट बांकीमोंगरा से सर्व हिन्दू समाज व गौ सेवा समितियों के द्वारा एवं वार्डवासियों के सहयोग से छत्तीसगढ़ी परंपरा , वेशभूषा , संस्कृति से जुड़े कर्मा , नाचा , विभिन्न झांकियों के साथ जबर भोजली रैली निकाली जाएगी । यह रैली मुख्य डेली मार्केट बांकीमोंगरा से सनसाईन स्कूल , मुख्य चौक होते हुए सोमवारी बाजार मार्ग से बांधापारा तालाब जाकर भोजली विर्सजित होगी । भारी संख्या में उक्त भोजली रैली में शामिल होने के लिए सर्व हिन्दू समाज व गौ सेवा समितियों के द्वारा आग्रह किया है कि भोजली रैली में शामिल होवें ।
भोजली त्योहार हम छत्तीसगढ़ियों की गौरवशाली परंपरा में से एक है जिसे मीत मितानी का त्योहार भी कहा जाता है ।
भोजली नई फसल का प्रतीक है और इसे देवी गंगा को अर्पित किया जाता है ।
भोजली को नदी, तालाब या किसी जलाशय में विसर्जित किया जाता है ।
भोजली विसर्जन के दौरान, लोग पारंपरिक गीत गाते हैं और अच्छी फसल के लिए प्रार्थना करते हैं ।
अपनी संस्कृति व परंपरा गौरवशाली इतिहास को जीवित रखने उक्त आयोजन में सभी नगरवासी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेवें ।