1989 से कृष्ण नगर दीपका में चल रहे ,अवैध प्रार्थना सभा को बजरंग दल दीपका नगर के बजरंगियों द्वारा बंद करवाया गया।


संवाददाता राजेश सोनी दीपका 1989 से कृष्ण नगर दीपका में चल रहे ,अवैध प्रार्थना सभा को बजरंग दल दीपका नगर के बजरंगियों द्वारा बंद करवाया गया।
CG/Korba दिन रविवार को बजरंग दल दीपका नगर के कार्यकर्ताओं को सूचना मिलती है कि दीपका नगर के कृष्ण नगर वार्ड में एक स्थानीय घर को होम चर्च के रूप में प्रयोग करते हुए वहां प्रार्थना सभा का आयोजन विगत कई वर्षों से किया जाता है । जिसकी पुष्टि करने पुलिस एवं बजरंगदल के कार्यकर्ता प्रार्थना भवन पर पहुंचे ।
जहां पाया गया कि कई हिंदू परिवार पास्टर कुल मिला कर करीबन 35 लोग मौजूद थे। कई हिंदू धर्म बदल कर ईसाई समाज की प्रार्थना एवं बाबेल जैसे पुस्तक को पढ़ रहे थे , केरल से आए पास्टर और मौजूद ईसाइयों को बाहर बुला कर प्रार्थना सभा के बारे में पूछताछ किया गया और चर्च का रजिस्ट्रेशन मांगा गया तो उन्होंने पहले मन किया फिर करीबन 1 घंटा इतंजार करवाने के बाद किसी आई पी एस रजिस्ट्रेशन का फोटो कॉपी प्रस्तुत किया। जिसको प्रशासन द्वारा ओरिजनल दस्तावेज का मांग और रजिस्ट्रेशन प्रस्तुत करने तक प्रार्थना सभा को बंद करने का आदेश दिया गया और सभी प्रार्थना में आए लोगो को उनके घर भेजा गया।