मोर तिरंगा – मोर अभियान एवं घर – घर तिरंगा कार्यशाला बैठक बांकीमोंगरा मंडल में हुआ सम्पन्न ।

0
IMG-20250809-WA0003.jpg

चित्रकांत पंथ रिपोर्टर मोर तिरंगा – मोर अभियान एवं घर – घर तिरंगा कार्यशाला बैठक बांकीमोंगरा मंडल में हुआ सम्पन्न ।

छत्तीसगढ़/कोरबा“बांकीमोंगरा”– सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल गेवरा बस्ती में भारतीय जनता पार्टी बांकीमोंगरा मंडल के द्वारा “मोर तिरंगा, मोर अभियान एवं घर – घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत एक प्रेरणादायक कार्यशाला बैठक का आयोजन समस्त पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं साथ किया गया । इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य देश भक्ति भावना को जागृत करते हुए आजादी के प्रति महापुरुषों को योगदान को स्मरण करते हुए हर घर तिरंगे के माध्यम से राष्ट्र गौरव का संदेश देना है । आज हम स्वतंत्र भारत के नागरिक हैं उन्हीं शहीदों के बदौलत है ।
कार्यशाला बैठक की शुभारंभ उपस्थित अतिथियों व कार्यकर्ताओं के द्वारा भारत माता , मंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर एवं राष्ट्रीय गीत के साथ किया गया । इस दौरान मुख्य रूप से मुख्य अतिथि नारायण सिंह ठाकुर पूर्व जिला उपाध्यक्ष कोरबा, तुलसी ठाकुर , कार्यक्रम की अध्यक्षता बांकीमोंगरा भाजपा मंडल अध्यक्ष उदय शर्मा , पूर्व एल्डरमैन अजीत केंवट , पूर्व मंडल अध्यक्ष भागवत विश्वकर्मा , पूर्व मंडल महामंत्री हनुमान पांडे , मुकुल कर्ष , विधायक प्रतिनिधि कुसमुंडा संतोष राठौर , लखन राठौर , श्रीमती सुनीता पाटले , विधायक प्रतिनिधि बांकीमोंगरा लखपत शर्मा , मंडल महामंत्री श्रीमती अनिता राजपूत , मंडल उपाध्यक्ष वीरेन्द्र श्रीवास , सालिक राम दुबे , सुंदर बंजारे , मंडल कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल , मंडल मंत्री रितेश अग्रवाल , प्रणय मिश्रा , श्रीमती गौरी केंवट , श्रीमती कविता यादव सहित रविन्द्र अग्रवाल , जितेन्द्र सिंह , मालिक राम कश्यप , आशाराम केंवट , श्रीमती माधूरी केंवट , श्रीमती हेमा शर्मा , शशि साहु , आनंद कुमारी , सरिता सिंह , शारदा यादव , लता चौहान , भगवती साहु , कमलजीत सिंह , कमलेश प्रधान , निखिल सिंगोटिया , पुष्पेन्द्र साहु , राघवेन्द्र पटेल , अभिलाष यादव , कन्हैया यादव , मेलू राम पटेल एवं सैकड़ों भाजपा के पदाधिकारीगण व कार्यकर्ता मौजूद थे ।
मुख्य अतिथि नारायण सिंह ठाकुर ने कार्यक्रम में उपस्थितजनों को मंच में संबोधित करते कहा कि बांकीमोंगरा मंडल में आगामी दिनांक 10 अगस्त से 14 अगस्त तक हर घर में तिरंगा झंडा लगाना है , उसके आलावा मंडल के सभी बुथों के अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता एकजुट होकर विशाल तिरंगा यात्रा निकालकर कार्यक्रम को सफल बनाया जाए । वहीं तिरंगा यात्रा की दिन तिथि बांकीमोंगरा मंडल स्तर में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं एक साथ मिलकर तय करें और यह कार्यक्रम को सफल बनायें । यह तिरंगा यात्रा इस देश भक्ति कार्यक्रम सहित जनहितैषी विकास योजनाओं प्रेरित करेंगी , प्रमुख स्थलों में तिरंगा झंडा फहराया जाएगा । ठाकुर जी ने कहा कि इस कार्यक्रम को भव्य रुप से सफल बनाने के लिए देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के दिशा निर्देश में क्रमश प्रदेश स्तर , जिला स्तर , खंड स्तर और उसके पश्चात मंडल अध्यक्ष के द्वारा अपने शक्ति केंद्र प्रभारियों को विशेष दिशा निर्देशन दिया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed