बांकीमोंगरा में धूमधाम से हुआ भोजली विसर्जन, देवी गंगा की धुन पर झुमते रहे भक्त ।


बांकीमोंगरा में धूमधाम से हुआ भोजली विसर्जन, देवी गंगा की धुन पर झुमते रहे भक्त ।

छत्तीसगढ़/कोरबा प्रदेशभर में रक्षाबंधन के दुसरे दिन पारंपरिक भोजली तिहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इसी कड़ी बांकीमोंगरा के विभिन्न स्थानों से शोभायात्रा निकालकर श्रद्धालुओं ने विधि – विधान से भोजली दाई को विसर्जन किया गया । वहीं बांकीमोंगरा के कुधरीपारा में भी सर्व हिन्दू समाज व गौ सेवा समितियों के द्वारा बड़ी संख्या में भोजली दाई को विसर्जित किया गया । भक्त डिजे , मांदर व बाजे – गांजे के धुन में झुमते – नाचते भोजली दाई को विदा किया गया । इस अवसर पर नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा अध्यक्ष श्रीमती सोनी कुमारी झा , वार्ड क्रमांक 15 पार्षद व नेता प्रतिपक्ष मधूसुदन दास , वार्ड क्रमांक 02 पार्षद राजकुमारी , वार्ड क्रमांक 13 कटाईनार-1 पार्षद अश्वनी कुमार मिश्रा , महामंत्री श्रीमती अनिता राजपूत , व्यापारी प्रमोद अग्रवाल , रविन्द्र अग्रवाल भी भोजली विसर्जन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए । कार्यक्रम को सफल बनाने में अमन साहनी , विनोद कश्यप , कृष कश्यप , प्रदीप साहु , गौतम कश्यप , समीर , चिंटू , सोमू , राहुल , विनय , गोविंदा , वार्ड पार्षद मधूसुदन दास, पुनम साहु , सुनिता मानिकपुरी , रितेश यादव , सुरज सागर , अमन महंत , विशाल सिंह राजपूत , गोपू, देवेन्द्र , विकास आदि का विशेष योगदान रहा ।
भोजली विसर्जन शोभायात्रा कुधरीपारा से निकलकर रेस्ट हाउस , सनसाईन स्कूल से मेन चौक , शक्ति होते हुए बाधापारा तालाब पहुंचकर विधि – विधान से भोजली दाई का पूजा अर्चना कर विसर्जन किया गया ।