बांकीमोंगरा से कोरबा चलने वाली सिटी बस बंद , यात्री, स्कूल, कॉलेज के बच्चे परेशान , देना पड़ रहा है दोगुना दाम ।


बांकीमोंगरा से कोरबा चलने वाली सिटी बस बंद , यात्री, स्कूल, कॉलेज के बच्चे परेशान , देना पड़ रहा है दोगुना दाम ।
छत्तीसगढ़/कोरबा कोरबा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सिटी बस संचालित किया जा रहा था । जिससे यात्री, स्कूल, कॉलेज व मजदूरों को कम पैसा देने के साथ आने – जाने में आसान होता था । इसी में से कोरबा से बांकीमोंगरा के लिए भी सिटी बस संचालित था , लेकिन कुछ दिनों से एक भी सिटी बस नहीं चलने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है । इसके अलावा अन्य वाहनों को सिटी बस से दोगुना दाम भी देना पड़ रहा है । कुछ दिन पूर्व क्षेत्र के जनप्रतिनिधि बांकीमोंगरा नगर पालिका परिषद नेता प्रतिपक्ष व वार्ड क्रमांक 15 पार्षद मधूसुदन दास , एनएसयूआई जिलाध्यक्ष दीपक वर्मा ने जिलाधीश महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा है । इसके बावजूद कोई पहल नहीं हुआ , कोरबा जिले के विभिन्न स्थानों से भी सिटी बस बंद पड़ी है जिससे यात्रियों को काफी परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है । इस तरह के परेशानियों को देखते हुए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को आगे आने की जरुरत है ताकि सभी के सहयोग से जल्द से सिटी बस संचालित हो सके और लोगों को सुविधा मिल सके ।