दीपका नेता प्रतिपक्ष के प्रयासो के द्वारा बरसात के पानी का हुआ समाधान ।


राजेश सोनी कि रिपोर्ट दीपका नेता प्रतिपक्ष के प्रयासो के द्वारा बरसात के पानी का हुआ समाधान ।
छत्तीसगढ़/कोरबा दीपका- वार्ड नंबर 20 21 स्कूल लाइन में बड़ा पुलिया के वजह से आये दीन बरसात में लोगों को एवं मोहल्ले वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था घरों में पानी घुस जाता था जिसे देखते हुए दीपका नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष श्रीमती हर्षिता देवी राजपूत के प्रयासों से एसईसीएल जीएम त्यागी सर एवं सिविल विभाग से मांग किया गया 12/08/2025 जिसे आज दिनांक 13/ 8/ 2025 को पुलिया एवं नाली निर्माण एस ई सी एल चालू किया गया । जिसमे मुख्यरूप एसईसीएल से विजय अग्रवाल. अतुल कोशरिया . आंनद पाण्डेय विजय सोनी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव तनवीर अहमद , नगर पालिका दीपका नेता प्रतिपक्ष श्रीमती हर्षित देवी राजपूत , सांसद प्रतिनिधि रोशन निर्मलकर , पार्षद अविनाश यादव , पार्षद कमलेश जायसवाल , पार्षद इस्तखार अली , असलम खान अन्य मौजूद रहे ।