ग्राम भारती सरस्वती शिशु मंदिर उ.मा. विद्यालय बांकीमोंगरा में हर्षोल्लास के फहराया गया तिरंगा झंडा ।

0
IMG-20250815-WA0009.jpg

ग्राम भारती सरस्वती शिशु मंदिर उ.मा. विद्यालय बांकीमोंगरा में हर्षोल्लास के फहराया गया तिरंगा झंडा ।

छत्तीसगढ़/कोरबा प्रदेश भर में 15 अगस्त 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर्षोल्लास और उमंग का माहौल रहा । प्रदेशभर सहित जिले व नगर के ब्लॉक स्तर में हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण किया गया । इसी कड़ी में जिले के बांकीमोंगरा के ग्राम भारती सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया । इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में घनश्याम प्रसाद अग्रवाल , कार्यक्रम की अध्यक्षता लखपत शर्मा विधायक प्रतिनिधि नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा , विशिष्ट अतिथि श्रीमती शैल राठौर पूर्व पालिका अध्यक्ष व पूर्व पार्षद , विद्यालय के संयोजक जितेन्द्र कुमार सिंह , रविन्द्र अग्रवाल , अनिल द्विवेदी , मंगलू जनार्दन , प्राचार्य श्रीमती ममता सिंह दीदी , प्रधानाचार्य श्रीमती रामकुमारी कश्यप दीदी एवं विद्यालय के समस्त आचार्यगण व अभिभावक, बच्चे उपस्थित थे । कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों के द्वारा सरस्वती माता , भारत माता व प्रणवाक्षर ओम की पूजा अर्चना कर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया । ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान गाया गया , जिसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का विद्यालय परिवार की ओर से श्रीफल व पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया । इस दौरान विद्यालय में बच्चों के द्वारा योग-व्यायाम,गीत व भाषण प्रस्तुत किया गया एवं विद्यालय में उपस्थितजनों के द्वारा देश की आजादी के लिए कुर्बान देने वालों शहिदों को याद करते हुए मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई । अंत में विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती ममता सिंह दीदी के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया ।

बांकीमोंगरा से अजीत कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed