नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा में फहराया गया तिरंगा झंडा ।


नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा में फहराया गया तिरंगा झंडा ।

छत्तीसगढ़/कोरबा प्रदेशभर में 79वे़ स्वतंत्रता दिवस उमंग और हर्षोल्लास पुर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ । वहीं कोरबा जिले के शासकीय , अशासकीय भवनों में , अस्पतालों में , स्कूलों में व चौक – चौराहे पर हर्षोल्लास के साथ झंडा फहराया गया । इसी कड़ी में नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा में पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी कुमारी झा , उपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री कंवर, पालिका अधिकारी ज्योत्सना टोप्पो सहित जनप्रतिनिधि , पालिका के अधिकारी – कर्मचारी व आसपास के नगरवासियों ने ध्वजारोहण किया । इस दौरान भाजयुमो छत्तीसगढ़ प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास झा , विधायक प्रतिनिधि लखपत शर्मा , गोवर्धन सिंह कंवर , पार्षदगण , पार्षद प्रतिनिधिगण , सफाईकर्मी , पालिका के अधिकारी व कर्मचारीगण एवं आसपास के नगरवासी उपस्थित थे । पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी कुमारी झा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी , अंत में सभी ने प्रसाद ग्रहण किये ।