कांग्रेस कमेटी बांकीमोंगरा के द्वारा फहराया गया तिरंगा झंडा , मुख्य अतिथि हरीश परसाई हुए शामिल ।


कांग्रेस कमेटी बांकीमोंगरा के द्वारा फहराया गया तिरंगा झंडा , मुख्य अतिथि हरीश परसाई हुए शामिल ।

छत्तीसगढ़/कोरबा 15 अगस्त 79वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बांकीमोंगरा कांग्रेस कमेटी के द्वारा हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण किया गया । इस दौरान मुख्य अतिथि के रुप में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री हरिश परसाईं शामिल हुए । कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस कमेटी के मंडल अध्यक्ष टिकाराम मनहर ने किया , इस दौरान नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा सांसद प्रतिनिधि प्रदीप अग्रवाल , राजेश मानिकपुरी , पार्षद राजकुमार मिश्रा , पार्षद हेमंत साहनी , नवलकिशोर पंडित , संजय आजाद , फिरोज अनंत , मोहन लदेर , परमानंद सिंह सहित कांग्रेस महिला मोर्चा , युवा मोर्चा व कांग्रेस के वरिष्ठजन एवं आसपास के नगरवासी उपस्थित थे । मुख्य अतिथि हरिश परसाईं ने मंच में उपस्थित सभी को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस कि शुभकामनाएं दी व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को नमन किया । इस दौरान पुरा नगर भारत माता की जय , जय जवान- जय किसान , वंदे मातरम , छत्तीसगढ़ महतारी की जय , देश के वीर जवानों की जय की नारों से गूंज उठा । कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनसमूह को मिठाई वितरण कर उत्सव का समापन किया गया ।