बांकीमोंगरा मंडल मुख्य चौक में राधेश्याम अग्रवाल के मुख्य अतिथि में फहराया गया तिरंगा झंडा ।


बांकीमोंगरा मंडल मुख्य चौक में राधेश्याम अग्रवाल के मुख्य अतिथि में फहराया गया तिरंगा झंडा ।
छत्तीसगढ़/कोरबा सशक्त एवं शक्तिशाली भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी बांकीमोंगरा मंडल में ध्वजारोहण का आयोजन हुआ ।
यह ध्वजारोहण बांकीमोंगरा के मुख्य चौक में सफल रहा । जहां मुख्य अतिथि के रुप भाजपा के वरिष्ठ नेता राधेश्याम अग्रवाल उपस्थित थे । जहां राधेश्याम अग्रवाल सहित मंडल के समस्त पदाधिकारियों ने ध्वजारोहण किया इस दौरान भारत माता , वंदे मातरम , जय जवान – जय किसान , वीर शहीदों व छत्तीसगढ़ महतारी की जयघोष से बांकीमोंगरा चौक गुंज उठा ।
इस कार्यक्रम के अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष उदय शर्मा ने किया । कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि यह दिन हमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के अदम्य साहस और बलिदान को स्मरण कर, राष्ट्र निर्माण में समर्पित भाव से कार्य करने की प्रेरणा देता है ।
इस दौरान बांकीमोंगरा मंडल के समस्त पदाधिकारी, सदस्यगण , वरिष्ठ भाजपा नेता , महिला मोर्चा , युवा मोर्चा एवं आसपास के व्यापारीगण उपस्थित थे ।