जनपद सदस्य में एतिहासिक जीत के बाद श्रवण कुमार तंवर ने ग्रामवासियों का जताया आभार , निकाली आभार रैली ।

0
IMG_20250224_132425.jpg

जनपद सदस्य में एतिहासिक जीत के बाद श्रवण कुमार तंवर ने ग्रामवासियों का जताया आभार , निकाली आभार रैली ।

छत्तीसगढ़/कोरबा जिले के कटघोरा क्षेत्र अन्तर्गत जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक – 6 अरदा से जनपद सदस्य पद प्रत्याशी श्रवण कुमार तंवर को एतिहासिक जीत प्राप्त हुआ वहीं उनके धर्मपत्नी ग्राम पंचायत अरदा का संरपच भी बने । श्रवण कुमार तंवर पिछले 2 पंचवर्षीय ग्राम पंचायत अरदा का संरपच रह चुके हैं और अब उनके धर्मपत्नी संरपच चुना गया । श्रवण कुमार तंवर ने जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 अरदा से जनपद सदस्य का प्रयास किया जिसमें भी वहा जीत हासिल कर लिया । श्रवण कुमार तंवर जनपद सदस्य निवार्चित होने के पश्चात नगर में डिजे – बाजे के साथ आभार पदयात्रा निकाली गई जहां जनपद सदस्य व संरपच परिवार के साथ गांव के प्रत्येक घर पहुंचकर बुजुर्गो का आशीर्वाद लिया और धन्यवाद ज्ञापित किया । इस दौरान पंचगण व ग्रामवासी भी शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *