पी.एम श्री सेजेस बांकीमोंगरा में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।


पी.एम श्री सेजेस बांकीमोंगरा में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
छत्तीसगढ़/कोरबा पी एम श्री सेजेस बांकी मोंगरा में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष अजीत कैवर्त्य एवं विशिष्ट अतिथि वार्ड के पार्षद लोकनाथ तंवर, विद्यालय के विधायक प्रतिनिधि जनक राम यादव वार्ड क्रमांक 13 के पार्षद अश्विनी कुमार मिश्रा , हनुमान पाण्डेय, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के भूतपूर्व अध्यक्ष ध्रुव कुमार यादव , मनोहर अनंत , माखन यादव एवं धर्मेंद्र अनंत तथा बड़ी संख्या में बांकीमोगरा क्षेत्र के नागरिक, पालकगण एवं पत्रकार बंधु उपस्थित रहे । इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किये तथा पिछले सत्र प्राथमिक, माध्यमिक हाइस्कूल तथा हायर सेकंडरी बोर्ड परीक्षा में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों जिनमें हिंदी माध्यम से प्रथम स्थान कक्षा 5वीं की सोहरा 86% द्वितीय आशिया परवीन 83%, कक्षा 8वीं से प्रथम स्थान कृति 88%, द्वितीय दरकशा 87% कक्षा 10वीं से प्रथम स्थान विक्रांत सिंह 79% एवं द्वितीय पंकज कुमार श्रीवास 76.6% कक्षा 12वीं से प्रथम स्थान सृष्टि 83.6% एवं द्वितीय वर्षा 80% इसी प्रकार विद्यालय के अंग्रेजी माध्यम से कक्षा 5वीं से प्रथम स्थान आराध्या कुमारी 96.6% एवं द्वितीय काव्यांश कंवर 95.5% कक्षा 8वीं से प्रथम आयुष कुमार मिश्रा 90% एवं द्वितीय सुरभि कुमारी 85.17% कक्षा 10वीं से प्रथम स्थान मान्या यादव 92.16 % एवं द्वितीय स्थान आशी राय 87.83% को पुरस्कृत किया गया।साथ ही खेलकूद एवं विभिन्न प्रतियोगिता में जिला स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर में प्रतिनिधित्व कर स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल,ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । विद्यालय में सभी कार्यक्रम प्राचार्य एस डिंडोरे के मार्गदर्शन में समस्त शिक्षकों तथा विद्यालय परिवार के सहयोग से संपन्न हुआ । कार्यक्रम का संचालन गौरी शंकर श्रीवास एवं श्रीमती दीक्षा गुप्ता के द्वारा किया गया ।