बांकीमोंगरा में खुला चश्मे की दुकान , आंख से होगा सम्पूर्ण जांच , पालिका अध्यक्ष श्रीमती झा सहित अन्य ने फिता काटकर किया शुभारंभ ।


बांकीमोंगरा में खुला चश्मे की दुकान , आंख से होगा सम्पूर्ण जांच , पालिका अध्यक्ष श्रीमती झा सहित अन्य ने फिता काटकर किया शुभारंभ ।
छत्तीसगढ़/कोरबा शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर जिले के बांकीमोंगरा श्रीराम मंदिर के सामने LENS JONE का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा अध्यक्ष श्रीमती सोनी कुमारी झा , प्रदेश कोषाध्यक्ष भाजयुमो छत्तीसगढ़ विकास झा सहित अन्य की मौजूदगी में फिता काटकर शुभारंभ किया गया । इस दौरान विकास झा ने दुकान संचालक से जानकारी लेते हुए बताया कि इस दुकान में विभिन्न प्रकार के लेंस जैसे कि सिंगल विजन , प्रोग्रेसिव और रीडिंग लेंस उपलब्ध है । इसके अलावा विभिन्न डिजाइनों और रंगों में फ्रेम्स उपलब्ध है जैसे मेटल , प्लास्टिक और एसिटेट एवं कॉन्ट्रैक्ट लेंस व सभी प्रकार की नेत्र परीक्षण किया जाएगा । यानी की बांकीमोंगरा में एक ही स्थान से आंख से संबंधित सभी प्रकार की समस्या की करने का प्रयास किया जाएगा एवं टेस्ट किया जाएगा । इस शुभारंभ के शुभ अवसर पर भाजपा बांकीमोंगरा मंडल अध्यक्ष उदय शर्मा , पूर्व महामंत्री अश्वनी साहु , पार्षद प्रमोद सोना , युवा मोर्चा युवा नेता प्रकाश झा , प्रमोद खांडे , निखिल सिंगोटिया , बाबू राव , अनूपम दास , मिडिया प्रभारी विकास सोनी सहित दुकान संचालक व कर्मचारी एवं ग्राहक शामिल हुए ।
