बिना साइलेंसर बाईक से ध्वनि प्रदूषण और हुड़दंग करने वालो पर बांकीमोंगरा पुलिस ने की वाहन जप्त कर कार्यवाही ।


बिना साइलेंसर बाईक से ध्वनि प्रदूषण और हुड़दंग करने वालो पर बांकीमोंगरा पुलिस ने की वाहन जप्त कर कार्यवाही ।
छत्तीसगढ़/कोरबा 15अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर भारत देश समेत जिला कोरबा के बांकीमोगरा में भी ध्वजारोहण कर अपने अपने स्तर पर कही सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रभात रैली तो कही मंच सजाकर आजादी का जश्न मना रहे थे ।
वहीं दोपहर 02 बजे कुछ युवाओं द्वारा तिरंगा रैली के रूप में सैकड़ों के मोटर सायकल बाइक लेकर मुख्य चौक पहुंचते है, पर पूरा मंजर उस वक्त बदल जाता है जब सभी बाइक सवार मुख्य चौक में एक जगह रुक कर हॉर्न बजाने लगते है, जिससे इतनी तेज ध्वनि निकलती है कि मौजूद नागरिक अपने हाथ से कान बंद करने को मजबूर हो जाते है और गुस्से से अपनी नाराजगी जाहिर करने लगते है ।
इसी बीच कुछ बिना साइलेंसर वाले बाइक और कुछ नए मॉडल के साइलेंसर वाले बाइकर्स थे जिन्होंने तो हद ही पार करदी, अपने बाइक के साइलेंसर से बम जैसा आवाज निकाल कर पूरे माहौल को गर्म बना दिया ।
इनके ऐसे कृत्य से उस भीड़ को रैली कहना अपमान होगा उनके बीच कुछ अपवाद द्वारा किए गए इस रवैया के वजह से वह रैली पूरी तरह एक बदमाशों की टोली जैसी तफ़्दील होने लगी और पुलिस के आने के बाद रैली बंद करा दी गई ।
इस बांकीमोंगरा पुलिस को कुछ सज्जन नागरिकों ने इसकी शिकायत लगातार करते रहे ।
जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी व आला अधिकारियों द्वारा पहले से ही निर्देश जारी कर दिये गये थे कि ध्वनि प्रदूषण करने वाले और यातायात को बाधित करने वाले वाहनों पे कार्यवाही की जानी है । इसी निर्देश पर और नगरवासियों के शिकायत पर बांकीमोगरा थाना प्रभारी चमन लाल सिन्हा अपने पुलिस बल के साथ मुख्य चौक पहुंचे और रैली में हुड़दंग मचा रहे मोटर सायकलों को दौड़ा दौड़ा कर पकड़ना शुरू किया । पुलिस की उपस्थिति देख रैली में शामिल कुछ युवक वाहन समेत भाग निकले और लगभग 9 वाहन को पकड़ थाना ले जाया गया और सभी पर धारा 130 (3) 177 मोटर विकल एक्ट के तहत चालान काटी गई ।
पकड़े गए वाहन में एक सफेद कलर के बुलेट क्रमांक सीजी 12 ए एस 1867 जिसमें प्रेशर हॉर्न लगा था वह वाहन पे मानिकपुर चौकी में पहले से अपराध पंजीबद्ध था, उस वाहन को थाना मानिकपुर को सौंप दिया गया जहां से उसपर कार्यवाही की जाएगी ।
इसके अलावा 1 R15 वाहन, 1प्लेटिना, 2 स्पलेंडर, 1 एवेंजर पर 130 (3) 177 मोटर विकल एक्ट के तहत चालान काटा गया, और एक स्पलेंडर वाहन क्रमांक सीजी 12 बीएस 1668 का साइलेंसर निकाल कर पूरे क्षेत्र में ध्वनि प्रदूषण करते हुए दौड़ाई जा रही थी, जहां वाहन मालिक पर कार्यवाही कर न्यायालय में पेश कि जाने की जानकारी दी गई ।
बांकीमोंगरा के लोग ऐसे मोटर वाहनो से पहले से परेशान रहे है, आए दिन इनकी शिकायतें होती रही है, जो रात होते ही मुख्य चौक से लेकर गली मोहल्लों में बेखौफ दौड़ते है, और सुने रात में शोरगुल कर गायब हो जाते है। जो पुलिस के गिरफ्त से अब तक दूर है ।
फिलहाल बांकीमोंगरा पुलिस के इस कार्यवाही से नगरवासी के चेहरों में खुशी की लहर देखी गई, और बाइकर्स गिरोह में डर का माहौल बना । समय समय पर इस तरह की कार्यवाही होती रही तो इस क्षेत्र में ऐसे सक्रिय बाइकर्स गिरोह पर लगाम कस कर राहत मिल सकती है ।
इससे पहले भी हर वर्ष बाईक तिरंगा रैली निकाला जाता है और बड़ी ही हर्षोल्लास व शांतिपूर्ण निकाला जाता था , इस इस बार कुछ अलग ही माहौल रहा जिससे लोगों में भय देखनें को मिला ।
