बांकीमोंगरा पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा का बांकीमोंगरा के विभिन्न स्थानों में धूमधाम से मनाया गया जन्मदिवस ।


बांकीमोंगरा पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा का बांकीमोंगरा के विभिन्न स्थानों में धूमधाम से मनाया गया जन्मदिवस ।

कोरबा/छत्तीसगढ़ सोमवार को नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के प्रथम निर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा का जन्मदिन बांकीमोंगरा नगर के विभिन्न स्थानों में हर्षोल्लास के साथ जन्मदिन मनाया गया । जिसमें भाजपा पार्टी के कार्यकर्ता , विभिन्न समाज के लोग , अलग-अलग संगठन , आटो चालक , पत्रकार , जनप्रतिनिधि , व स्थानीय निवासियों के द्वारा श्रीमती सोनी झा जी का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया व उन्हें बधाई दी गई ।

सर्व प्रथम पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा अपने पालिका कार्यालय पहुंचे जहां पालिका के समस्त अधिकारी व स्टाफ के द्वारा पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत व जन्मदिन की शुभकामनाएं दिये । जिसके पश्चात श्रीमती झा जी का जन्मदिन पर केक काटकर बधाई संदेश दिये ।

दुसरा में भारतीय जनता पार्टी बांकीमोंगरा मंडल के द्वारा व मंडल अध्यक्ष उदय शर्मा के नेतृत्व में अपने भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर श्रीमती सोनी विकास झा जी का जन्मदिन मनाया गया , इससे पहले श्रीमती झा ने मां सिद्धिदात्री माता व बंजरग बली जी का पूजा अर्चना किया और अपने क्षेत्र के जनताओं के लिए माता रानी व श्री हनुमान जी से आशीर्वाद मांगा व क्षेत्र में खुशहाली, सुख समृध्दि के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया ।

तत्पश्चात श्रीमती विकास झा वार्ड क्रमांक 10 थाना पीछे लाईन बुढी माई मंदिर में पहुंचकर बुढ़ी माई का पुजा अर्चना किया तत्पश्चात पार्षद प्रमोद सोना व उनके टीम के द्वारा भी पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी कुमारी झा का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया ।

इसके बाद पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा जी का जन्मदिन कुसमुंडा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में मनाया गया । अंतिम समय में मिडिया प्रभारी विकास सोनी व बाबु राय के द्वारा श्रीमती सोनी कुमारी झा जी का जन्मदिन पर केक काटा गया एवं उनके जन्मदिन पर डांस प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया था जहां सभी ने मिलकर कार्यक्रम का अनंद लिया इस दौरान पालिका अध्यक्ष श्रीमती झा ने उपस्थित सभी को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया । डांस प्रतियोगिता में बांकीमोंगरा , कोरबा , कुसमुंडा , बालको , कटघोरा शक्ति , बलौदाबाजार , जशपुर , पाली , गेवरा बस्ती , कुसमुंडा , दीपका से एक से एक बढ़कर डांसर , ग्रुप डांस के प्रतिभागियों ने भाग लिये जहा विकास सोनी व बाबु राव की ओर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार 5100 , द्वितीय पुरस्कार 3100 और चतुर्थ पुरस्कार 2100 दिया गया एवं अन्य सांत्वना पुरस्कार विकास सोनी व बाबु राव के तरफ से दिया गया ।

इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारीगण व सदस्यगण , समाज के लोग , विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी , बुजुर्ग आम नागरिक उपस्थित थे ।
