दुसरे चरण में बांकीमोंगरा पालिका अध्यक्ष श्रीमती झा ने किया 20 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का स्वीकृति पत्र वितरण ।


दुसरे चरण में बांकीमोंगरा पालिका अध्यक्ष श्रीमती झा ने किया 20 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का स्वीकृति पत्र वितरण ।
छत्तीसगढ़/कोरबा मंगलवार को नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा में पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी कुमारी झा ने कुल 20 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का स्वीकृति पत्र प्रदान किया । इससे पहले 26 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया था ।

पालिका अध्यक्ष श्रीमती झा ने बताया कि हमारे पालिका परिषद में कुल 53 प्रधानमंत्री आवास योजना का फार्म भरा हुआ था । जिसमें पहले राउंड में 26 हितग्राहियों का स्वीकृति पत्र पालिका परिषद में आने के बाद उसे वितरण किया गया वहीं दुसरे राउंड में 20 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया । वहीं बचें हुए हितग्राहियों को उनका स्वीकृति पत्र आने के पश्चात दिया जाएगा ।

प्रधानमंत्री आवास योजना का स्वीकृति पत्र प्रदान करते हुए हितग्राहियों को कहां कि जल्द से जल्द अपना मकान बनाएं ताकि समय रहते आप लोगों को सुविधा मिल सके ।

पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी कुमारी झा ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का सपना और इरादा है कि हर घर पक्का हो , इसी उद्देश्य से आज बांकीमोंगरा पालिका में कुल 20 हितग्राहियों प्रधानमंत्री आवास योजना का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया , इससे पहले भी हमने 26 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किये थे । और हमारे प्रयास है कि सरकार से मिलने वाली सभी प्रकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचे, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी , उप मुख्यमंत्री अरुण साव जी , मंत्री लखन लाल देवांगन जी व विधायक प्रेमचंद पटेल जी के सहयोग और मार्गदर्शन में बांकीमोंगरा पालिका क्षेत्र में विकास हो , जिसके लिए हम हमेशा तत्पर है । इस दौरान नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के अधिकारी व हितग्राही उपस्थित थे ।
