बांकीमोगरा पुलिस ने दबिश देकर 49 लीटर महुआ शराब जप्त कर तीन आरोपियों पर किया कार्यवाही, 200 किलो महुआ लाहन नष्ट किया गया ।

0
IMG-20250829-WA0162.jpg

बांकीमोगरा पुलिस ने दबिश देकर 49 लीटर महुआ शराब जप्त कर तीन आरोपियों पर किया कार्यवाही, 200 किलो महुआ लाहन नष्ट किया गया ।

छत्तीसगढ़/कोरबा जिले के थाना बांकीमोगरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जामचूआ अरदा में आज बांकीथाना के थाना प्रभारी चमन लाल सिन्हा की टीम व आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब बिक्री करने वाले के घरों पर छापेमारी की जहां से कुल 49 लीटर महुआ शराब जप्त किया और 200 किलो महुआ लाहन को मौके पर ही नष्ट किया एवं तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की है।

इस कार्यवाही ने पूरे क्षेत्र में अवैध नसीली पदार्थ की बिक्री करने वाले लोगों में खलबली मचा दी है।

बांकीमोंगरा पुलिस द्वारा नसीली दवा व मादक पदार्थों के अवैध बिक्री करने वालो पर अंकुश लगाने के लिए एक के बाद एक छापेमारी और कार्यवाही की जा रही है, और इसी तरह कार्यवाही होती रही तो पूरे क्षेत्र में नसे के लत के वजह से हो रहे अपराध को भी कम किया जा सकता है।

बांकीमोगरा थाना प्रभारी चमन लाल सिन्हा ने बताया कि ग्राम जामचूआ अरदा से अवैध शराब बिक्री की शिकायत लगातार आ रही थी, जिसके बाद मामले को आला अधिकारियों को संज्ञान में दिया गया और पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतीश ठाकुर एवं सीएसपी दर्री विमल पाठक के मार्गदर्शन में पुलिस बल और आबकारी विभाग के सयुंक्त टीम के साथ आज सुबह 09:00 बजे ग्राम जामचूआ अरदा पहुंचे, जहां अवैध शराब विक्रेताओं के यहाँ दबिश देकर छापा मारा गया जिसमें 3 आरोपियों के घर से कुल 49 लीटर महुआ शराब गवाहों के समक्ष जब्त किया गया। जिनपर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत तीन पृथक पृथक अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है, तीनों आरोपियों को न्यायालय पेश किया जाएगा। साथ ही थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे क्षेत्र में अवैध कारोबारियों और नशीली सामग्री की बिक्री पर रोक लगाने के लिए आगे भी इसी तरह की कार्यवाही की जाएगी।

आरोपी 1– आनंद बाई पति सुभाष बिंझवार के पास से 25 लीटर महुवा शराब

आरोपी 2– सुशीला पति श्याम लाल बिंझवार के पास से 13 लीटर महुवा शराब

आरोपी 3 – रवि कुमार पिता रामकुमार बिंझवार से 11 लीटर देशी महुवा शराब

इसके अलावा करीबन 200 किलो महुवा लाहन (पास ) भी मिला था जिसे मौके पर ही नष्ट किया गया।

नशीले पदार्थों के विक्रेताओं और अवैध कारोबारियों पर इसी तरह जारी रहेगी कार्यवाही।

पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी चमन सिन्हा, सहायक उप निरीक्षक चंद्र शेखर वैष्णव, नंदलाल टंडन, प्रधान आरक्षक राजेश कंवर, महिला प्रधान आरक्षक विक्टोरिया रकसेल , आरक्षक भोलाशरण, प्रवचन कंवर, रेखा धीवर एवं आबकारी विभाग के उप निरीक्षक दीपमाला लक्षवाणी, मुख्य आरक्षक संजय गुप्ता एवं चालक सुखदेवन शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed