दीपका थाना अंतर्गत डीजे संघ की बैठक, अध्यक्ष निलेश साहू ने नियमों के पालन और अश्लील गानों से परहेज की दी हिदायत।


संवाददाता राजेश सोनी दीपका दीपका थाना अंतर्गत डीजे संघ की बैठक, अध्यक्ष निलेश साहू ने नियमों के पालन और अश्लील गानों से परहेज की दी हिदायत।
छत्तीसगढ़ /कोरबा दीपका थाना अंतर्गत क्षेत्र के डीजे संचालकों की एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें डीजे संघ के अध्यक्ष निलेश साहू ( बंटी ) की अध्यक्षता में क्षेत्र के सभी डीजे संचालकों ने भाग लिया।
बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी त्योहारों, विशेष रूप से गणेश चतुर्थी और दशहरा के अवसर पर डीजे संचालन को लेकर कानूनों और नियमों की जानकारी देना तथा उनका कड़ाई से पालन सुनिश्चित करना था।
अध्यक्ष निलेश साहू ने बैठक में स्पष्ट रूप से कहा कि डीजे संचालन के दौरान किसी भी प्रकार के अश्लील, भद्दे या आपत्तिजनक गीतों का प्रयोग नहीं किया जाएगा। साथ ही, उन्होंने सभी सदस्यों से अपील की कि वे ध्वनि सीमा, समय सीमा और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें।
डीजे संघ ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिलाया और यह भी निर्णय लिया कि समाज में सौहार्द्र बनाए रखने के लिए हर संभव सावधानी बरती जाएगी।