कोयला मजदूर पंचायत (एच एम एस) के केंद्रीय महामंत्री विनय सिंह का गेवरा दीपिका क्षेत्र का अल्प प्रवास ।

कोयला मजदूर पंचायत (एच एम एस) के केंद्रीय महामंत्री विनय सिंह का गेवरा दीपिका क्षेत्र का अल्प प्रवास ।

छत्तीसगढ़ /कोरबा दिनांक 17 फरवरी को कोयला मजदूर पंचायत (एच एम एस) के केंद्रीय महामंत्री विनय सिंह गेवरा व दीपका क्षेत्र के अपने अल्प प्रवास के दौरान महाप्रबंधक दीपका से मुलाकात किए । उनके साथ उनके सहयोगी केंद्रीय सचिव संजय सिंह उपाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह तंवर मौजूद थे । इसके पश्चात अपने सहयोगी राय सिंह तंवर व श्रीमती प्रतिभा सिंह तंवर के निवास स्थान ग्राम रलिया पहुंच कर लोगो से मुलाकात की । आगामी पंचायत चुनाव में प्रत्याशी श्रीमती प्रतिभा सिंह तंवर को जीत का आशिर्वाद दिए । वापस दीपका पहुंचकर अपने संगठन के प्रमुख साथियों से मुलाकात करते हुए मजदूर हित मे संगठन की सक्रियता बनाए रखने का निर्देश दिए साथ ही सदस्यता अभियान पर भी जोर देने का निर्देश दिए । दीपका से परवेज अजीजी,सुरेश कुमार, गेवरा के विमल दास महंत प्रमुख रूपसे उनके साथ उपस्थित रहे ।