बांकीमोंगरा में हर्षोल्लास के साथ निकाली गई भगवान जगन्नाथ जी का रथयात्रा ।

बांकीमोंगरा में हर्षोल्लास के साथ निकाली गई भगवान जगन्नाथ जी का रथयात्रा ।

छत्तीसगढ़/कोरबा 27 जून 2025 को जगन्नाथ जी के धाम पुरी सहित विभिन्न जिलों व नगरों में हर्षोल्लास के साथ महाप्रभु जगन्नाथ जी का रथयात्रा निकाली गई । इसी कड़ी में कोरबा जिले के उपनगरीय क्षेत्र बांकीमोंगरा में भी प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान जगन्नाथ , बलभद्र व बहन सुभद्रा जी का रथयात्रा निकाली गई , यह शोभायात्रा/नगर भ्रमण शांतिनगर स्वामी जगन्नाथ मंदिर से प्रारंभ होकर सोमवारी बाजार , मुख्य चौक होते हुए श्रीराम मंदिर से सनसाईन स्कूल से वापस पुनः मुख्य चौक सिद्धीदात्री मंदिर पहुंचे । जिसके बाद उत्कल समाज , सर्व समाज व मंदिर के मुख्य पुजारी सहित समिति के सदस्यों के द्वारा भगवान जगन्नाथ , बलभद्र व बहन सुभद्रा जी को सिद्धीदात्री मंदिर में विधि-विधान से स्थान ग्रहण कराया गया । जिसके बाद मुख्य चौक में उत्कल समाज के द्वारा भोग/प्रसाद वितरण किया गया । शोभायात्रा के दौरान , भगवान जगन्नाथ , बलभद्र व बहन सुभद्रा जी का जयकारा गुंजते रहे साथ ही विभिन्न स्थानों में भगवान जगन्नाथ , बलभद्र व बहन सुभद्रा जी का पुजा अर्चना किया गया । इस यात्रा में सैकड़ों भक्तों ने भाग लेकर रथयात्रा को सफल बनाया । बताया जा रहा है कि भगवान जगन्नाथ जी को 7 दिवस के बाद वापस उसे उसके स्थान शांतिनगर जगन्नाथ मंदिर में विधि-विधान व धुमधाम से ले जाया जाएगा ।
