बांकीमोंगरा में नन्हे बच्चों ने खुद से बनाया गणेश जी का मुर्ति , कॉलोनीवासी सहित आसपास के लोग कर रहे तारीफ।


विकास सोनी कि रिपोर्ट बांकीमोंगरा में नन्हे बच्चों ने खुद से बनाया गणेश जी का मुर्ति , कॉलोनीवासी सहित आसपास के लोग कर रहे तारीफ।
छत्तीसगढ़/कोरबा जिले के नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 05 मनोरंजन मंदिर क्लब के पीछे लाईन में छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा गणेश जी का मुर्ति स्थापित किये है जिसे देख कॉलोनीवासी सहित आसपास के लोग देखते पहुंच रहे हैं और बच्चों के प्रति प्रसंशा कर रहे हैं। आपकों बंता पिछले एक माह से कॉलोनी के छोटे-छोटे बच्चे आयूष शर्मा , प्रियांशु राज , वासू शर्मा , यशवर्धन श्रीवास, राजवर्धन श्रीवास एवं हिमांशु राज शर्मा इन बच्चों ने मिलकर लगभग 7 से 8 फिट का गणेश जी का मुर्ति अपने खुद हाथों से तैयार कर गणेश चतुर्थी के अवसर पर स्थापित किये है । जहां विधि-विधान से पूजा अर्चना कर लगातार गणेश जी का सेवा कर रहे हैं। बच्चों का मेहनत देख कॉलोनीवासियों व मनोरंजन मंदिर क्लब के युवाओं के द्वारा गणेश जी का पंडाल की व्यवस्था मिलकर किये है। बच्चों ने बताया कि गणेश जी का मुर्ति सुमेधा नदी से मिट्टी लाकर तैयार किये है।
देखे बच्चों के द्वारा तैयार किए गये गणेश जी का विशाल मुर्ति ।



