दीपका:पार्षद के प्रयासो से हुआ सी सी रोड का भूमीपूजन।


राजेश सोनी दीपका रिपोर्टर दीपका:पार्षद के प्रयासो से हुआ सी सी रोड का भूमीपूजन।
छत्तीसगढ़/कोरबा नगर पालिका परिषद दीपका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 1 गोबरघोरा अजय घर से लेकर बबलू घर तक 8 लाख का सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन सोमवार को विधिवत रूप से संपन्न हुआ। यह सीसी रोड लगभग 8 लाख रुपया की लागत से निर्मित की जाएगी। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं वार्डवासियों की उपस्थिति में एक सादे किंतु गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वार्ड पार्षद कमलेश जायसवाल , पार्षद अविनाश यादव, पार्षद आकाश साहू, खगेश राठौर अंकू , दिलमोहन , बबलू ,विनोद , सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। क्षेत्र के युवाओ महिलाओं, और वरिष्ठों नागरिक ने भूमिपूजन में बढ़ चढ़कर भाग लिया।