कुचेना मोड़ में चल रहे धर्मांतरण को लेकर आक्रोश हुए बंजरग दल व सर्व हिन्दू संगठन के लोग , कराया बंद।

0
IMG_20250831_114403.jpg

कुसमुंडा से चित्रकांत पंथ के साथ जिला ब्यूरो रुपेश महंत कि रिपोर्ट:-  कुचेना मोड़ में चल रहे धर्मांतरण को लेकर आक्रोश हुए बंजरग दल व सर्व हिन्दू संगठन के लोग , कराया बंद।

छत्तीसगढ़/कोरबा रविवार को जिले के कुचेना मोड़ कुसमुंडा में धर्म परिवर्तन कराकर चंगाई सभा कराया जा रहा था, जिसकी सुचना बजरंग दल व सर्व हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों को मिलने पर तत्काल कुसमुंडा पुलिस को सुचना देकर संगठन के पदाधिकारी सैकड़ों की संख्या में कुचेना मोड़ पहुंचे जिसके बाद संगठन के सैकड़ों लोगों का भीड़ देख भवन में मौजूद लोग इधर-उधर भाग निकले । साथ ही भवन में चंगाई सभा करवाने वाले पास्टर भी भाग निकले, वक्त स्थल में मौजूद भवन मालिक संगठन के लोगों को गुमराह करने लगे और दोबारा यह प्रार्थना सभा नहीं करने की बात करने लगे। जिसके बाद बजरंग दल व सर्व हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों ने लिखित आश्वासन पत्र देने को कहां जिसके बाद कुसमुंडा थाना से मौजूद पुलिस स्टाफ के मौजूदगी में भवन मालिक ने लिखित आवेदन सौंपते हुए दोबारा भवन में चंगाई सभा नहीं करने का सहमति दी। जहां संगठन के लोगों ने हनुमान चालीसा पाठ कर आक्रोश को शांत किया और जय बजरंग बली , जय श्री राम का नारा लगाया गया ‌।
संगठन के लोगों ने बताया कि कुचेना मोड़ में पिछले तीन वर्षों से जब भवन निर्माण हो रहा था तबसे यहां धर्मपरिवर्तन कराकर चंगाई सभा का आयोजन कराया जा रहा है, यह के लोगों को यह भी कहा गया कि यदि चंगाई सभा करना है तो यहां से 200 मीटर आगे कुसमुंडा में मौजूद चर्च भवन हैं वहा जाकर यह कार्यक्रम को करें परन्तु नहीं माना।
कुचेना मोड़ के पास नये भवन में दिन पे दिन हिन्दू समाज के अलग-अलग जातियों के लोगों को लालच देकर धर्मपरिवर्तन कराया जा रहा। जिसे देख बजरंग दल व सर्व हिन्दू संगठन के सैकड़ों पदाधिकारी पुलिस के साथ भवन पहुंचकर प्रार्थना सभा को बंद कराया और दोबारा उक्त स्थान या आसपास में प्रार्थना सभा नहीं कराने का अपील किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed