अग्रसेन पब्लिक स्कूल कोरबा में हुआ सम्मान समारोह व श्रीराम फाइनेंस द्वारा छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र वितरण आयोजन।


रुपेश महंत जिला ब्यूरो कोरबा अग्रसेन पब्लिक स्कूल कोरबा में हुआ सम्मान समारोह व श्रीराम फाइनेंस द्वारा छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र वितरण आयोजन।

छत्तीसगढ़/कोरबा कोरबा जिले में स्थित अग्रसेन पब्लिक स्कूल कोरबा में शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह एवं छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र वितरण का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि राजेन्द्र अग्रवाल अग्रवाल सभा अध्यक्ष कोरबा , अभिषेक अग्रवाल अग्रसेन समिति कोरबा के अध्यक्ष व हरिहर दास कोरबा श्रीराम फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर सहित अन्य अतिथि के रुप में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों का विद्यालय परिवार व बच्चों के द्वारा पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथियों ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रुप शामिल कोरबा श्रीराम फाइनेंस ब्रांच मैनेजर हरिहर दास के द्वारा श्रीराम फाइनेंस द्वारा वितरित सैकड़ों छात्रों को छात्रवृत्ति का प्रमाण पत्र वितरण किया गया एवं विद्यालय में उपस्थित सभी अतिथियों का सम्मान किया गया। अंत में उपस्थित सभी बच्चों को हरिहर दास ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी बच्चे अपने गुरुजनों का आदर – सम्मान करें , श्री दास ने कहा कि यदि मां-बाप जन्म देते हैं तो शिक्षक हमारे जीवन को सफल बनाते हैं। शिक्षक हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, वें हमें पढ़ाई के साथ -साथ जीवन जीने कला भी सिखाती है। अतः सभी बच्चों अच्छे से मन लगाकर पढ़ाई करें और अपने माता-पिता, गुरुजनों व अपने गांव , जिला , राज्य व देश का नाम रौशन करने का अपील किया। एवं कार्यक्रम में आमंत्रित के लिए विद्यालय परिवार को आभार व्यक्त किया।
