प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर बांकीमोंगरा मंडल में चलाया गया सफ़ाई अभियान।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर बांकीमोंगरा मंडल में चलाया गया सफ़ाई अभियान।
कोरबा/बांकीमोंगरा 17 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर बांकीमोंगरा मंडल में “सेवा पखवाड़ा” कार्यक्रम के तहत वार्ड क्रमांक 13 दुर्गा पंडाल कटाईनार चौक पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समाज में स्वच्छता को बढ़ावा देना था।

कार्यक्रम के मुख्य बिंदु
स्वच्छता अभियान: बांकीमोंगरा में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
प्रधानमंत्री का जन्मदिन:- यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित किया गया।
सेवा पखवाड़ा: यह कार्यक्रम “सेवा पखवाड़ा” के तहत आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य समाज सेवा और स्वच्छता को बढ़ावा देना है। इस कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश के युवा मोर्चा कोषाध्यक्ष विकास झा , भाजपा मंडल अध्यक्ष उदय शर्मा , महामंत्री श्रीमति अनीता राजपूत , मंडल उपाध्यक्ष सुंदर बंजारे , की “सेवा पखवाड़ा” मंडल संयोजक सूरज मिश्रा , रुपेश पासवान , पार्षद प्रमोद सोना , बुनकर प्रकोष्ठ के संयोजक लक्ष्मी प्रसाद देवांगन , युवा मोर्चा संतोष शर्मा , मंडल कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल , भाजपा वरिष्ठ पार्षद प्रत्याशी रूप नारायण चंद्र , बूथ अध्यक्ष अनिल पटेल एवं समस्त कार्यकर्तागण व युवा मोर्चा के साथीगण उपस्थित हुए।