Breaking news:- बांकीमोंगरा के कटाईनार डेम में डुबने से 24 वर्षीय युवक का निधन ।


Breaking news:- बांकीमोंगरा के कटाईनार डेम में डुबने से 24 वर्षीय युवक का निधन ।
छत्तीसगढ़/कोरबा जिले के बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत कटाईनार क्षेत्र आज दुखद घटना सामने आया है जहां कटाईनार डेम में नहाने गये लगभग 24 वर्षीय युवक योगेश कुमार केंवट पिता छबि लाल केंवट कटाईनार निवासी की पानी में डुबने से निधन हो गया। घटना की सुचना मिलते ही बांकीमोंगरा पुलिस सहित कटाईनार निवासरत व आसपास के ग्रामीण डेम पहुंचकर खोजबीन किया। लगभग 2 घंटे बाद मृतक योगेश केंवट मिला जिसे सांस चलने की उम्मीद से स्थानीय एसईसील हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने योगेश केंवट को मृत घोषित कर दिया। इधर घटना की सुचना मिलते ही परिजन सहित आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। , फिलहाल शव को एसईसीएल हॉस्पिटल के शव मन्चूरी में रखा गया कल सुबह बांकीमोंगरा पुलिस द्वारा पंचनामा कर पोस्टमार्टम किया जाएगा।