कोरबा भाजपा नेता मुकेश कुमार झा हुए विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल, किया रक्तदान भी।

0
IMG-20250918-WA0009.jpg

रुपेश महंत जिला ब्यूरो कोरबा कोरबा भाजपा नेता मुकेश कुमार झा हुए विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल, किया रक्तदान भी।

छत्तीसगढ़/कोरबा कोरबा में भाजपा के द्वारा बुधवार देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा वरिष्ठ नेता सहित भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता मुकेश कुमार झा भी इस कार्यक्रम में सहभागिता निभाई।


सेवा पखवाड़ा के साथ विभिन्न प्रकार के सेवा कार्यों में बुधवार को महाराणा प्रताप नगर उद्यान/गार्डन में स्वच्छता अभियान चलाया किया इसके अलावा भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठगण व कार्यकर्ता सहित विभिन्न समाज के लोग शामिल होकर रक्तदान किये। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में जिले के भाजपा नेता मुकेश कुमार झा भी शामिल हुए वहीं मुकेश कुमार झा भी रक्तदान किया और रक्त दान – महा दान का संदेश दिया। कोरबा महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत , कोरबा भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी के द्वारा भाजपा नेता मुकेश कुमार झा को ब्लड डोनेशन प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किये।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी , जिला सेवा पखवाड़ा संयोजक डॉ.राजीव सिंह , महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत , प्रदेश मंत्री सुश्री रितु चौरसिया , देवेंद्र पांडे , योगेश , जोगेश लांबा , जिला उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह , योगेश जैन , जिला महामंत्री अजय विश्वकर्मा,मंडल अध्यक्ष राजेश राठौर , हितानंद अग्रवाल , सतेंद्र पाल सिंह बग्गा ,श्रीमती ज्योति वर्मा ,श्रीमती मनोरमा शर्मा , प्रकाश अग्रवाल , अर्जुन गुप्ता , सरजू अजय मण्डल महामंत्री , मिलाप राम बरेठ , पुनि राम साहू , अनिल वस्त्रकर , लक्ष्मण श्रीवास मंडल उपाध्यक्ष श्रीधर द्विवेदी , श्रीमती सरस्वती पटेल , गोप लाल राठिया , अनिरुद्ध चंद्रा , मदन गोपाल साहू , अजय दास वैष्णव , भरत सोनी श्रीमती प्रीति स्वर्णकार , उदय श्रीवास्तव , प्रदीप सिंह , चंदन सिंह ,संजीव शर्मा , सुभाष राठौर , चंद्रलोक सिंह , हरे राम साहू , श्रीमती पुष्प कला साहू , सुश्री प्रीति चौहान ,दिनेश वैष्णव , गिरधारी रजक , मोंटी पटेल , राकेश वर्मा के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता बालक मैत्री संघ के सदस्य और निगम प्रशासन के अधिकारीगण व स्वच्छता कर्मी शामिल हुए । इस अवसर पर स्वच्छता की शपथ भी ली गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed