कटघोरा रोड में शराब भट्टी स्थानांतरण के विरोध में सौंपा गया ज्ञापन, वार्डवासियों में रोष।


संवाददाता राजेश सोनी दीपका:- कटघोरा रोड में शराब भट्टी स्थानांतरण के विरोध में सौंपा गया ज्ञापन, वार्डवासियों में रोष।

छत्तीसगढ़/कोरबा नगर पालिका दीपका के कटघोरा रोड में शराब भट्टी स्थानांतरित किए जाने के आदेश के खिलाफ आज दिनांक 1.9.2025 को क्षेत्रवासियों ने कड़ा विरोध दर्ज कराया। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व वार्ड पार्षद कमलेश जायसवाल एवं पूर्व पार्षद रोहित कुमार जायसवाल ने किया।
वार्डवासियों के साथ विरोध जताते हुए संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि कटघोरा रोड एक घनी आबादी वाला क्षेत्र है, जहाँ महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग रहते हैं। क्षेत्र में मंदिर, कोचिंग सेंटर, बैंक और अन्य सार्वजनिक संस्थान स्थित हैं, ऐसे में शराब भट्टी का वहां संचालन जनहित के पूर्णतः खिलाफ है।
ज्ञापन कलेक्टर कार्यालय, आबकारी विभाग कार्यालय, एसडीएम कार्यालय, तहसीलदार कार्यालय, नगर पालिका कार्यालय दीपका एवं थाना दीपका में सौंपा गया। ज्ञापन में यह मांग की गई कि शराब भट्टी को किसी दूरस्थ, जनविहीन स्थान पर स्थानांतरित किया जाए, जिससे स्थानीय निवासियों को किसी प्रकार की असुविधा, भय या सामाजिक नुकसान न हो।
वार्डवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि जनभावनाओं को दरकिनार कर शराब भट्टी स्थापित की जाती है, तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे, जिसकी जिम्मेदारी पूर्णतः प्रशासन एवं आबकारी विभाग की होगी।