बांकीमोंगरा के सतचंडी मंदिर में प्रांगण में विराजे गजानंद स्वामी।

0
IMG_20250902_103857.jpg

बांकीमो़गरा से अजीत कुमार कि रिपोर्ट बांकीमोंगरा के सतचंडी मंदिर में प्रांगण में विराजे गजानंद स्वामी।

छत्तीसगढ़/कोरबा जिले के नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 5 चंडीमंदिर मोहल्ला में स्थित मां सतचंडी मंदिर परिसर में श्री गजानंद स्वामी विराजे हैं। जहां श्री श्री सतचंडी मंदिर गणेश उत्सव समिति बांकीमोंगरा के द्वारा सुबह-शाम पूजा अर्चना कर गणेश जी का सेवा में लगे हुए हैं। वहीं शाम को पूजा अर्चना के पश्चात अलग-अलग प्रकार के भोग प्रसाद वितरण किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed