कोरबा:- कोराई से देवरी – सुकलाखार मार्ग टुटा , पुल ऊपर बह रहा है पानी ।


कोरबा:- कोराई से देवरी – सुकलाखार मार्ग टुटा , पुल ऊपर बह रहा है पानी ।
छत्तीसगढ़/कोरबा प्रदेश के अलग-अलग जिले के हिस्सों में 24 घंटे लगातार पानी गिरने से कई गांवों व शहरों का सम्पर्क टुटा, वहीं जिले के कटघोरा विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत सुक्लाखार व देवरी मार्ग से कोराई होते हुए दीपका जाने वाले मार्ग स्थित नदी के ऊपर काफी ऊंचे स्तर से पानी उफान मार रहे हैं। हालांकि कोराई के डेम को खोल दिया गया है जिससे पुरेना, मड़वाढोड़ा नदी सहित आसपास के खेतों में पानी का सैलाब देखने को मिला। जिला प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील किया है कि नदी – नालों से उफनती हुई पानी से पार करने का कोशिश ना करें, साथ ही नदी – नालों में व आसपास में मछली पकड़ने ना जाएं।