कोरबा जिले के वनांचल क्षेत्र में बिजली गिरने से 6 बकरियों की मौत, 4 घायल।


नारायण कुमार की रिपोर्ट कोरबा जिले के वनांचल क्षेत्र में बिजली गिरने से 6 बकरियों की मौत, 4 घायल।
छत्तीसगढ़/कोरबा:- जिले के वनांचल दुरस्थ ग्राम पंचायत गढ़ उपरोड़ा के आश्रित ग्राम बहेरा में कल हल्की बारिश के साथ आई बिजली ने ग्रामीणों को बड़ा नुकसान पहुंचाया। मिली जानकारी के अनुसार, दिन में जंगल में चर रही बकरियों पर अचानक गिरी बिजली से 6 बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 4 बकरियां घायल हो गई। मृत बकरियों में 5 बकरियां अघान सिंह पण्डो की थीं और 1 बकरी विश्वनाथ कंवर की थीग्रामीणों ने बताया कि अचानक आई बारिश और बिजली गिरने से यह हादसा हुआ। इस घटना से दोनों परिवारों को आर्थिक नुकसान हुआ है। विशेषकर अघान सिंह पण्डो को भारी क्षति पहुंची है। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से आग्रह किया है कि पीड़ित परिवारों को शीघ्र मुआवजा और सहयोग प्रदान किया जाए। यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि बरसात के दौरान खुले जंगल या खेतों में मवेशियों को चराने से जोखिम बढ़ जाता है।