बड़ी खबर – बांकीमोंगरा: डंगनिया नदी में मिलें शव अज्ञात , हरीओम वैष्णव वापस आया सुरक्षित, आगे पढ़ें खबर क्या है।


बड़ी खबर – बांकीमोंगरा: डंगनिया नदी में मिलें शव अज्ञात , हरीओम वैष्णव वापस आया सुरक्षित, आगे पढ़ें खबर क्या है।
छत्तीसगढ़/कोरबा जिले के बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत डंगनिया में कल दिनांक 8/09/2025 को एक शव मिलने की खबर पर सनसनी फ़ैल गई। वहीं आसपास के ग्रामीणों के द्वारा 112 सहित थाना बांकीमोंगरा में सुचना दिया गया, सुचना मिलते ही बांकीमोंगरा थाना से पुलिस स्टाफ घटनास्थल पहुंचकर जांच – प्रताड़ किया गया एवं आसपास के थाना क्षेत्रों में गुम इंसान की जानकारी जुटाना चाहा गया। जहां कुछ परिजन शव मिलने की खबर सुनकर घटनास्थल पहुंचकर हरीओम वैष्णव के परिजनों ने अपने पहचान का होना बताया जो कि हरीओम वैष्णव 4 दिन से अपने ससुराल दर्री से लापता था। परिजन शव को पंचनामा व जांच उपरांत अपने घर ले गये।
अब हरीओम वैष्णव के घर व आसपास में उस समय हड़कंप मच गया जब जीवित हरीओम वैष्णव पिता हेमेश्वर वैष्णव उम्र लगभग 27 वर्ष पैदल अपने गांव की ओर प्रवेश करते हुए घर पहुंचे, हरीओम वैष्णव को देख मातम में शामिल लोग इधर-उधर भागने लागे जैसे कोई भुत उनके सामने आ गया हो।
हरीओम वैष्णव स्वयं अपने परिजनों से पुछने लगे कि आखिर में हुआ क्या है और आप लोग रो क्यों रहे हो साथ ही कहां है कि मैं मरा नहीं हु जिंदा हूं।
जिसके बाद लोगों के द्वारा थाना में सुचना दिया गया जहां बांकीमोंगरा पुलिस द्वारा शव को एसईसीएल हॉस्पिटल के मन्चूरी में रखवा दिया गया है, अब नदी में मिलें शव अज्ञात है जहां पुलिस प्रशासन शव के परिजनों का जानकारी जुटाने में लगे हुए।

बांकीमोंगरा पुलिस की अपील जिस किसी थाना में गुम होने की सुचना जानकारी दिया गया है या गुम हुए हैं ओ बांकीमोंगरा थाना में सुचना देवें।