शा. नवीन महाविद्यालय बांकीमोंगरा में मनाया गया छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव, मुख्य अतिथि विकास झा हुए शामिल।

0
IMG-20250911-WA0031.jpg

शा. नवीन महाविद्यालय बांकीमोंगरा में मनाया गया छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव, मुख्य अतिथि विकास झा हुए शामिल।

छत्तीसगढ़ /कोरबा जिले के नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा अन्तर्गत शासकीय नवीन महाविद्यालय बांकीमोंगरा में 2025 छत्तीसगढ़ रजत जयंती समारोह का आयोजन किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ युवा मोर्चा प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास झा मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए। इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्यों ने मुख्य अतिथि विकास झा सहित अन्य अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया, तत्पश्चात सरस्वती माता के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित प्राचार्यों ने छत्तीसगढ़ रजत जयंती 2025 पर प्रकाश डाला गया, वहीं मुख्य अतिथि विकास झा ने अपने उद्बोधन में इस कार्यक्रम के लिए सभी प्राचार्यों व छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले 2047 में हमारा भारत के साथ-साथ छत्तीसगढ़ भी विकसित होगा। श्री झा ने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को कहां कि जो बच्चे अपने आपको आगे बढ़ने की चाह रखते हैं उसे अपने आपको केन्द्रित करना होगा और अपने लक्ष्य को केन्द्रित करते हुए ठानना है कि हमें ओ बनना है जिसका सपना और चाह रखते हैं।
विकास झा ने बच्चों से निवेदन कि शुरु से लेकर अंत तक पढाई में मन लगाओ व अपने माता-पिता का बात को माने और उनके जो सपने हैं उसे पुरा करने का प्रयास करें। हर माता-पिता चाहते हैं कि हमारा बच्चा पढ़-लिखकर कोई कलेक्टर , कोई पुलिस, इंजिनियर तो कोई मंत्री बने। आने वाले 2047 में आप सभी का सहभागिता होनी चाहिए तभी हमारा भारत व हमारा राज्य विकसित होगा।

आने वाले माह के अन्तर्गत महाविद्यालय के लिए लगभग 4 सुलभ शौचालय कक्ष व वाटर फ्रिज अध्यक्ष निधि से बनाया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्यों ने विकास झा को अवगत कराया कि विद्यालय में शिक्षकों व बच्चों के लिए शौचालय की कमी है व पानी की समस्या बनी है। जिस विकास झा ने कहा कि आने वाले एक से दो माह के अन्तर्गत में इस महाविद्यालय के लिए 4 कक्ष का सुलभ शौचालय का निर्माण अध्यक्ष महोदया के सहयोग व अध्यक्ष निधि से कराया जाएगा। साथ ही इस माह के अन्तराल में एक वाटर फ्रिज लगवा दिया जाएगा जहां बच्चों व शिक्षकों में पानी पीने के लिए सुविधा मिल सके।
इसके अलावा विकास झा ने कहा कि बांकीमोंगरा कॉलेज तक सिटी बस पहुंचे इसका प्रयास किया जाएगा एवं जल्द से जल्द महाविद्यालय का भवन निर्माण कार्य कराने का प्रयास किया जाएगा।

इस दौरान मुख्य अतिथि विकास झा के साथ मिडिया प्रभारी विकास सोनी, युवा मोर्चा नेता अनूपम दास सहित शासकीय नवीन महाविद्यालय बांकीमोंगरा के प्राचार्य भुनेश्वर सिंह कंवर , सहायक प्राचार्य विजय कुमार लहरें , पुरुषोत्तम सिंह कंवर, अखिलेश कुमार उईके , रघुराज सिंह तंवर , अशोक कुमार श्रीवास , गुलाब सिंह कंवर, रविन्द्र कुमार पैकरा एवं महाविद्यालयीन के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान शासकीय महाविद्यालय बांकीमोंगरा परिवार की ओर से मुख्य अतिथि विकास झा को साल व श्रीफल से सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed