अभाविप ढेलवाडीह नगर कार्यकारिणी का हुआ घोषणा , ममता कश्यप को एबीवीपी ढेलवाडीह का नगर मंत्री बनाया गया।

0
IMG-20250914-WA0007.jpg

अभाविप ढेलवाडीह नगर कार्यकारिणी का हुआ घोषणा , ममता कश्यप को एबीवीपी ढेलवाडीह का नगर मंत्री बनाया गया।

एबीवीपी ढेलवाडीह नगर कार्यकारिणी का किया गया घोषणा।

विश्व के सबसे बड़े सामाजिक छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ढेलवाडीह इकाई का घोषणा किया गया।

अभाविप राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ने बताया कि ABVP (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) एक राष्ट्रवादी छात्र संगठन है जो छात्रहित और राष्ट्रहित के लिए कार्य करता है, जिसका मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय पुनर्निर्माण है। यह शैक्षिक सुधारों पर केंद्रित है और विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ चुनावों में भाग लेता है। ABVP समाज सेवा, आपदा राहत, आत्मरक्षा प्रशिक्षण और छात्रों के कौशल विकास जैसे विभिन्न सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रूप से शामिल है।

छात्रहित और राष्ट्रीय पुनर्निर्माण:
यह छात्रहित और राष्ट्रहित से जुड़े मुद्दों को उठाता है और राष्ट्रीय पुनर्निर्माण को अपना मूल उद्देश्य मानता है। सदैव शैक्षणिक परिसर में गुणवत्ता युक्त शिक्षा की व्यवस्था विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा का लाभ मिल सके, समस्याओं का निवारण जिसके लिए निरंतर प्रयासरत सालभर विद्यार्थी परिषद सक्रिय रहता है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा सत्र 2025–26 के लिए ढेलवाडीह इकाई का नगर कार्यकारिणी हेतु घोषणा किया गया, जिसमें –
नगर अध्यक्ष विकास दास महंत, नगर उपाध्यक्ष अमन श्रीवास, नगर मंत्री ममता कश्यप, नगर सह मंत्री अंचल विद्यराज, भूमि जायसवाल, पियूष शर्मा, नगर कोषाध्यक्ष अनीशा महंत, नगर कार्यालय मंत्री दिव्यांशु सिंह, नगर SFD प्रमुख अनीमा कंवर, खेलो भारत प्रमुख रीना पटेल, RKM प्रमुख प्रीति देवांगन, नगर अग्रविजन प्रमुख यास्मिन भारद्वाज, नगर जिज्ञासा प्रमुख ममता कंवर, नगर विद्यालय प्रमुख आर्यन खांडे, ज्ञान ज्योति कंवर, नगर NSS प्रमुख अतुल देवांगन, नगर स्टूडोमैट्रिक प्रमुख रिद्धि राज निर्मलकर, खेल-खुद प्रमुख संजना यादव, तथा नगर कार्यकारिणी सदस्य अंचल शर्मा, विकास यादव, विशाल महंत, दृष्टि कश्यप, श्रृष्टि अहीर, सिमरन पटेल, योगिता कंवर, तनिषा, सौरभ यादव, प्रभात, राहुल दास आदि विभिन्न दायित्व का घोषणा किया गया।

नवनिर्वाचित नगर मंत्री ममता कश्यप ने कहा कि विद्यार्थी परिषद से जुड़कर हम हमारे क्षेत्र के शैक्षणिक परिसरों को बेहतर बनाने के लिए काम करेंगे। ढेलवाडीह इकाई के शिक्षा जगत में हो रहे अनियमितताओं को दूर करने के लिए सदैव प्रयासरत रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed