बांकीमोंगरा पूर्व पालिका सदस्य अश्वनी कुमार मिश्रा ने जर्जर मुक्तिधाम को लेकर पालिका अधिकारी को कराया था अवगत, बड़ा हादसा टला।


बांकीमोंगरा पूर्व पालिका सदस्य अश्वनी कुमार मिश्रा ने जर्जर मुक्तिधाम को लेकर पालिका अधिकारी को कराया था अवगत, बड़ा हादसा टला।
छत्तीसगढ़/कोरबा जिले के बांकीमोंगरा में बड़ा हादसा टला , नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा अन्तर्गत अबेंडकर नगर स्थित मुक्तिधाम में बने अग्नि सेड व प्रतिक्षालय लगभग काफी वर्षों से जर्जर स्थिति में है जिससे लेकर कई जनप्रतिनिधि सहित वर्तमान पार्षद व पूर्व नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा सदस्य अश्वनी कुमार मिश्रा ने पालिका अधिकारी/सीएमओ को ज्ञापन व पत्राचार के माध्यम से अवगत कराया गया था कि जर्जर मुक्तिधाम को सुधार व नया बनाया जाएं , आने वालों दिनों में कभी भी घटना घट सकती है जहां पालिका अधिकारी द्वारा आश्वासन देते हुए चुनाव से पहले इंजिनियर भेजकर निरीक्षण भी कराया, परंतु आज तक यह कार्य प्रारंभ नहीं हुआ। हालांकि इस कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया जारी किया गया है या नहीं यह स्पष्ट नहीं है।
गुरुवार की दोपहर अचानक बांकीमोंगरा क्षेत्र के अबेंडकर नगर स्थित मुक्तिधाम में काफी वर्षों से जर्जर प्रतिक्षालय सेड एकाएक धस गया वहीं आसपास खड़े लोग सदमें में आ गए और बड़ी घटना टला। क्योंकि वहां जिस समय घटना घटी उस समय मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार के लिए काफी लोग पहुंचे हुए थे। जानकारी के अनुसार तीन लोगों को मामूली चोटें भी आई है। क्या इसके बावजूद पालिका अधिकारी होंश में आयेंगे या इसी तरह घटना की और इतंजार करेंगे। फिलहाल जानकारी मिली है कि इस तरह की घटना से क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, पालिका के संबंधित अधिकारी – कर्मचारी संज्ञान में ले रहें हैं।
