कुसमुंडा विकास नगर में ठेका कर्मी ने लगाई फांसी खिड़की तोड़ कर कमरे के अन्दर गए परिजन।


रुपेश महंत जिला ब्यूरो कोरबा कुसमुंडा विकास नगर में ठेका कर्मी ने लगाई फांसी खिड़की तोड़ कर कमरे के अन्दर गए परिजन।
छत्तीसगढ़/कोरबा। जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र के विकास नगर में बीती रात एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां एक ठेका कर्मी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक की पहचान मिथलेश शाह (26 वर्ष) पिता कन्हैया शाह निवासी एमडी कॉलोनी के पीछे बस्ती के रूप में हुई है ।जानकारी के मुताबिक, मिथलेश कुसमुंडा खदान में एक निजी कंपनी में काम करता था। शनिवार रात ड्यूटी से लौटकर वह खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया। रविवार सुबह जब परिजनों ने ड्यूटी के लिए आवाज लगाई तो कोई जवाब नहीं मिला। खिड़की से झांककर देखने पर परिजनों ने मिथलेश को फंदे पर लटका पाया।परिवारजन तुरंत खिड़की तोड़कर कमरे में दाखिल हुए और जीवित होने की उम्मीद में उसे नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। सूचना पर कुसमुंडा पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम भिलाई बाजार में होगा, जिसकी व्यवस्था पूर्व पार्षद अमरजीत सिंह ने कराई है । बताया जा रहा है कि मिथलेश परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। उसके छोटे भाई-बहन अभी स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं। अचानक हुई इस घटना से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मृतक का मोबाइल जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।