सुमेधा नदी के पुल पर हुई मारपीट व लूटपाट, एक से दुसरे थाना घुम रहे हैं प्रार्थी , नहीं मिल रहा है न्याय।



सुमेधा नदी के पुल पर हुई मारपीट व लूटपाट, एक से दुसरे थाना घुम रहे हैं प्रार्थी , नहीं मिल रहा है न्याय।
छत्तीसगढ़/कोरबा जिले के सुमेधा नदी स्थित पुल में बीते दिनांक 22 सितंबर 2025 को रात्रि लगभग 10:30 बजे कुछ बदमाशों के द्वारा बांकीमोंगरा निवासी अमित सिंह के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया। इस दौरान बांकीमोंगरा निवासी अमित सिंह के साथ मारपीट कर मोबाइल , मोटरसाइकिल व कुछ रुपए व आदि लूटपाट कर भाग निकले। इधर की घटना दिनांक 22 सितंबर 2025 को ही थाना बांकीमोंगरा में सुचना दिया गया, सुचना मिलते ही थाना प्रभारी चमन सिन्हा स्वयं अपने स्टाफ के साथ घटनास्थल पहुंचकर जांच किया। जहां थाना प्रभारी चमन सिन्हा के द्वारा जानकारी मिली की यह घटना दर्री थाना क्षेत्र की है, घटना की सुचना दर्री थाना प्रभारी को अवगत करा दिया गया है। इधर घटना दिनांक से आज तक प्रार्थी अमित सिंह एक थाना से दुसरे थाना घुम कर थक गये परंतु शिकायत नहीं लिखे जाने पर अमित सिंह काफी दुखी हैं। खासकर अमित सिंह इस वजह से दुखी हैं कि जब वे दर्री थाना जाते हैं तो दर्री थाना वाले बांकीमोंगरा थाना की हवाला देते हैं, वहीं जब बांकीमोंगरा थाना पहुंचते हैं तो दर्री थाना क्षेत्र में घटना घटित होने की जानकारी दिया जा रहा है। अब प्रार्थी परेशान हैं कि आखिर में शिकायत दर्ज कराने किसके पास जाएं। हालांकि कि जिस स्थान में घटना घटी है वह सुमेधा सेमीपाली पुल कहां जा रहा है, उस हिसाब से घटना दर्री थाना क्षेत्र अन्तर्गत में आता है। जिसको लेकर प्रार्थी कई बार दर्री थाना में शिकायत लेकर पहुंचते हैं जिस पर उसे बांकीमोंगरा थाना का मामला है कहकर वापस भेज दिया जा रहा है। यह तो स्पष्ट है कि सुमेधा नदी के पुल का एक हिस्सा बांकीमोंगरा तो एक हिस्सा दर्री क्षेत्र में आता है। अब प्रार्थी अमित सिंह का एक ही सहारा बचा है, वो है कोरबा पुलिस अधीक्षक महोदय जी।