GST बचत उत्सव के अवसर पर बांकीमोंगरा नगर पहुंचे कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल , मिला व्यापारियों से।


GST बचत उत्सव के अवसर पर बांकीमोंगरा नगर पहुंचे कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल , मिला व्यापारियों से।

छत्तीसगढ़/कोरबा नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा अन्तर्गत मुख्य चौक व अन्य स्थानों में कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने GST बचत उत्सव के अवसर पर स्थानीय व्यापारीगण के प्रतिष्ठानों इलेक्ट्रॉनिक दुकानों, मेडिकल स्टोर्स, हार्डवेयर दुकानों और कपड़ा दुकानों का भ्रमण कर व्यापारियों एवं हितग्राहियों से सीधी मुलाकात किया, जिसमें व्यापारी समाज ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐतिहासिक निर्णय के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में लागू किए गए GST 2.0 के सकारात्मक प्रभावों पर चर्चा की गई।
व्यापारियों ने बताया कि GST 2.0 के तहत अब कारोबार करना पहले की अपेक्षा अधिक सरल, पारदर्शी और तकनीक-आधारित हो गया है, जिससे उन्हें कर प्रणाली समझने व पालन करने में सुविधा हो रही है।
वहीं, आम नागरिकों ने इस बात को साझा किया कि आवश्यक वस्तुएं अब उन्हें सस्ती दरों पर मिल रही हैं, जिससे घरेलू बजट पर राहत मिली है।

वहीं विधायक प्रेमचंद पटेल ने कहा कि GST 2.0 ने “एक देश, एक टैक्स” की भावना को मजबूती दी है और छोटे व्यापारियों को भी डिजिटल अर्थव्यवस्था से जोड़कर उन्हें सशक्त बनाया है।
इस अवसर पर बांकीमोंगरा मंडल अध्यक्ष उदय शर्मा , भाजयुमो छत्तीसगढ़ प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास झा , विधायक प्रतिनिधि लख्खू शर्मा , पूर्व महामंत्री हनुमान पांडेय , पार्षद प्रमोद सोना, अश्वनी मिश्रा , मंडल महामंत्री श्रीमती अनिता राजपूत , कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल , मंडल मंत्री रितेश अग्रवाल , प्रणय मिश्रा , आदित्य चौधरी , अजीत कैवर्त , युवा मोर्चा सुरज मिश्रा , सहित कार्यकर्तागण शामिल रहें।